10 तरीके YouTube से Students के लिए पैसे कमाने के

Amrendra
11 Min Read

10 तरीके YouTube से Students के लिए पैसे कमाने के: यदि आप एक स्टूडेंट है और पढ़ाई के साथ-साथ कुछ पॉकेट मनी भी कमाना चाहते हैं तो आपके लिए YouTube पर बहुत तरीके हैं जिनकी मदद से आप आसानी से YouTube से अपने लिए कॉलेज में पढ़ने के साथ-साथ पॉकेट मनी कमा सकते हैं जब भी आप YouTube पर किसी वीडियो में देखते होंगे कि आप यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए तो आपके मन में यह सवाल जरूर उठा होगा कि आखिर हम यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए।

आज के समय में YouTube एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर स्टूडेंट्स ने अपना कैरियर तो पार्ट टाइम से स्टार्ट किया था लेकिन आज वह फुल टाइम एक YouTube बन गए हैं और वह किसी विदेश में काम कर रहे लोगो से ज्यादा कमा रहे है कहीं ज्यादा पैसा कमा रहे हैं आज के समय में कुछ YouTube पर Tech के क्षेत्र में ऐसे हैं कि महीना के करोड़ों रुपए छाप रहे हैं यदि आप यूट्यूब पर थोड़ी मेहनत और स्किल सीख लेंगे तो यूट्यूब से ही आप अपने लिए अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हैं

और यदि आप भी YouTube से ही पैसे कम कर अपना कैरियर और यह पॉकेट मनी कमाना चाहते हैं तो आज नीचे बताए गए 10 तरीके जिससे हम किसी से भी आप आसानी से उसे सीख करके यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको इस लेख को सही से और अच्छी तरह से पढ़ना है ताकि आपसे कोई पॉइंट मिस ना हो सके

अपना यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं (Create a on YouTube channel)

यदि आप भी अपना यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो निश्चित रूप से में हम आज आपको यूट्यूब से पैसे कमाने की वह सभी तरीके बताएंगे जो आपको यूट्यूब से पैसे कमाने में आपकी हेल्प करेंगे आप यूट्यूब पर दो तरीके से पैसे कमा सकते हैं या तो आप कंटेंट बनाकर पैसे कमा सकते हैं दूसरा आप यूट्यूब पर अपनी सेवाएं बेचकर या दूसरों की सेवाएं कर कर आप पैसा कमा सकते हैं आप इसको यूट्यूब पर हजारों यूट्यूब चैनल क्रिएट करने की वीडियो मिल जाएंगे जिनमें आपको बताया गया होगा कि यूट्यूब के लिए चैनल कैसे बनाया जाता है पर आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि यूट्यूब पर आप अपना स्वयं का यूट्यूब चैनल कैसे बना सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने का एक आसान तरीका है आता है जब आप यूट्यूब पर अपना कंटेंट डालते हैं या अपनी सेवाएं देते हैं दूसरे लोगों को तो आपकी वीडियो पर एक ऐड चलती है जी ऐड का कुछ प्रतिशत यूट्यूब लेता है और उन्हें में से आपको भी कुछ प्रतिशत का पैसा देता है जिससे आपकी अर्निंग होती है जिसके लिए गूगल ऐडसेंस नामक एक अकाउंट बनाया जाता है जहां से अपने यूट्यूब चैनल को लिंक किया जाता है तब भी आपके चैनल पर ऐड शो होते हैं

यूट्यूब पर चैनल बनाने के स्टेप बाय स्टेप तरीके

  • कंप्यूटर या मोबाइल साइट पर यूट्यूब में खेल बनाने के लिए एक ईमेल आईडी की आवश्यकता होती है
  • अपने ईमेल आईडी से लॉगिन करके आप अपने लिए एक चैनल बना सकते हैं इसके लिए आपको चैनल का नाम और लोगो डिजाइन करना पड़ेगा
  •  यूट्यूब चैनल बनाते समय अपना अपने बारे में डिस्क्रिप्शन और लोगों अट्रैक्टिव बनाएं और जितनी भी डीटेल्स रिक्वायर्ड हो उन्हें जरूर फुल कर दें

यूट्यूब से स्टूडेंट एड के थ्रू तो पैसा कमाते हैं और आप बहुत तरीकों से पैसा कमा सकते हैं यूट्यूब एक Affiliate marketing का बहुत अच्छा माध्यम है जहां से लोग अपने द्वारा चूज गए उत्पाद को अपने वीडियो में प्रमोट करते हैं और उन एक लिंक दिया जाता है जहां से यूजर उसे बाय करने जाता है Affiliate marketing के बारे में हमने आपको दूसरे आर्टिकल में बताया है कि स्टूडेंट एफिलिएट मार्केटिंग करके कैसे पैसा कमा सकते हैं आप वहां से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आपके लिए यूट्यूब भी एक अच्छा एफिलिएट मार्केटिंग प्रमोट करने का साधन है

2 Affiliate marketing

हमने आपको पिछले लेख में बताया था कि Affiliate marketing क्या होती है हर एक डिटेल पॉइंट उसमें हमने आपको अच्छे से समझाया है लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में Affiliate marketing में थोड़ा सा समझा देते हैं कि Affiliate marketing क्या होता है Affiliate marketing में आप किसी दूसरी कंपनी या इंसान के वस्तु को आप अपने वेबसाइट या सोशल मीडिया के थ्रू प्रमोट करते हैं जहां से आपको कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता है जो हमारी पॉकेट मनी होती है और वहीं से हमें कुछ पैसा भी मिलता है

Videos ko sponsored करके

जब आप यूट्यूब पर एक चैनल बनाकर उसे पर कंटिन्यू काम करते हैं तो आपको व्यूज भी अच्छे आते हैं और आपको सब्सक्राइबर भी मिलते हैं जब आपके उसे और सब्सक्राइबर अच्छे होते हैं तो ब्रांड यानी बड़ी-बड़ी कंपनियां आपको

4. Video Integration

 यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए आपको हमने अभी तक तीन तरीके बताएं कि आप यूट्यूब पर कैसे पैसे कमा सकते हैं आप वीडियो इंटीग्रेशन कर कर भी पैसे कमा सकते हैं यानी की वीडियो में आपको किसी पार्टिकुलर ब्रांड का नाम लेकर उसे प्रमोट करना है जिसके लिए आपको ब्रांड आपको कुछ पैसे पे करता है अपनी ऐड प्रमोशन के लिए

5. Youtube Video Editing

 मौजूदा समय में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा मांग किए जाने वाला यह ऑप्शन है क्योंकि आज के समय में वीडियो सब बनाना चाहते हैं लेकिन वीडियो एडिटिंग अच्छी करना बहुत कम लोगों के ही आता है इसलिए आप अपनी वीडियो एडिटिंग स्किल्स को यूट्यूब से ही सीख करके आप अपनी इस वीडियो एडिटिंग की सर्विस को भेज सकते हैं और आप दूसरों के लिए भी वीडियो एडिट कर सकते हैं और अपने वीडियो एडिट किए हुए अपने यूट्यूब पर डालना है आपको वहां से भी कुछ पैसे अर्न होंगे और आपको विदेशी और भारत के में काफी सारे वीडियो एडिटिंग के क्लाइंट्स मिलेंगे जहां से आप खूब सारा पैसा कमा सकते हैं

6. Caption Writing

 यूट्यूब पर ढेर सारी काम है बस आपको करना आना चाहिए आज के समय में बहुत सारे ऐसे यूट्यूब पर हैं जो अपनी स्किल्स को अपने यूट्यूब चैनल पर दिखाते हैं और उसके जरिए अपनी सेवाओं को दूसरे युटयुबर्स को भेजते हैं उनमें से एक है कैप्शन राइटिंग यानी इंसान के द्वारा बोले गए शब्दों को नीचे कैप्शन में आपको परिवर्तित करके अच्छे डिजाइन और लोक में देना है वहां से भी आपको रेवेन्यू जेनरेट हो सकता है

7. Youtube Thumbnail Designing

 भाई यूट्यूब पर व्यूज लाने का एक सबसे अहम कारण है आपका थंबनेल आपका थंबनेल यूट्यूब पर जितना अट्रैक्टिव क्लीकबैत होगा आपको आपके वीडियो पर व्यूज उतने ही आने के चांस पड़ जाते हैं आज के समय में जितना अच्छा आपका एक यूट्यूब का थंबनेल होगा आपको ज्यादा व्यूज आने के चांस बढ़ जाते हैं और आप यह अपने वीडियो में भी लगा सकते हैं और अब दूसरों के लिए भी थंबनेल बना सकते हैं

8. यूट्यूब चैनल मैनेजमेंट

भाई आज के समय में बड़े-बड़े युटयुबर्स के मल्टीप्लेक्स यूट्यूब चैनल होते हैं लेकिन उन चैनल को वह अकेले नहीं हैंडल कर पाते हैं इसके लिए वह दूसरे मैनेजर को रखते हैं ताकि वह उनके सभी यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हाथ को हैंडल कर सके तो इसलिए आप दूसरे युटयुबर्स चैनल के मैनेजमेंट भी देख सकते हैं

9. YouTube content research

यूट्यूब पर जब आप बहुत ज्यादा वीडियो बनाने लगते हैं तब आपको या नहीं पता चलता है कि आगे आप किस टॉपिक पर वीडियो बनाएं इसके लिए आप दूसरे बंदे को भी हायर कर सकते हैं ताकि वह आपको यूट्यूब पर कंटेंट बनाने के लिए कंटेंट रिसर्च करके दे सके इसके लिए आप दूसरों को या सेवा दे सकते हैं और वहां से कुछ उनसे पैसे की मांग कर सकते हैं जिससे आपका कोई रेवेन्यू जेनरेट होगा

10. YouTube Script Writing

जब आप एक वीडियो शूट करते हैं तो उसके लिए सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है कि आपकी स्क्रिप्ट राइटिंग क्या है उसमें कैसे अपने हक दिया है और आपके कांटेक्ट में कितना दाम है कि वह लोगों को कितनी देर तक आपके वीडियो पर रोक सकता है जितनी देर तक यूजर आपकी वीडियो पर रुकेगा आपका वीडियो के चलने के उतने ही ज्यादा चांसेस बढ़ जाते हैं तो इसलिए आपकी स्क्रीन स्क्रिप्ट राइटिंग बहुत ही शानदार होनी चाहिए और लोगों को अट्रैक्ट कर सके

Conclusion

हमने आज आपको इस लेकर माध्यम से यूट्यूब से पैसे कमाने के स्टूडेंट के लिए 10 तरीके बताए हैं मैं आशा करता हूं कि आपको यह हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपको इससे संबंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम उसका रिप्लाई देने की जरूर कोशिश करेंगे

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *