12th commerce ke baad kya kare |12वीं कॉमर्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

Amrendra
11 Min Read

12th commerce ke baad kya kare- छात्र जब 12वी में होते है. तो उनकी सबसे पहली पसंद होती है, साइंस, साइंस के बाद सबसे जायदा छात्र कॉमर्स स्ट्रीम से करना पसंद करते है. प्रत्येक वर्ष हमारे देश लाखो छात्र कॉमर्स स्ट्रीम से 12वी की परीक्षा पास करते है। 12वी के बाद लगभग सभी स्ट्रीम के छात्रों को ये जानना जरूरी है की 12th commerce ke baad kya kare |12वीं कॉमर्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? आज के समय में 12वी के बाद सबसे जायदा पसंद किये जाने वाले कोर्स BBA, BA LLB, B. Com आदि कोर्स है। आज हम कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए विस्तार में जानेगे कि 12th commerce ke baad kya kare |12वीं कॉमर्स के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?

12th commerce ke baad kya kare जब अपनी 12वी कॉमर्स से करए है। तो आपके लिए बहुत सारे करियर ऑप्शन खुल जाते है। आप अपने करियर ऑप्शन को अपनी इंट्रेस्ट के आधार पर चुन सकते है।

हमरे जीवन मे शिक्षा बहुत महत्त्व है। यदि आपके जीवन मे शिक्षा नहीं है। तो आपका जीवन व्यर्थ है। और आप इसके बिना कुछ नहीं कर सकते है।

कॉजब आप 12वी कॉमर्स से करते है। तो आपकी रूचि बैंकिंग और वित्तीय लेखा जोखा के बारे मे होती है। कॉमर्स के छात्र के लिए बैंकिंग सबसे बेस्ट साबित हो सकता है। बैंकिंग क्षेत्र मे नौकरी पाने के लिए आपके पास स्नातक डिग्री और कंप्यूटर का नॉलेज होना आवश्यक है। आप तभी नौकरी पा सकते है।

12th commerce ke baad बैंकिंग के आलावा बहुत सारे क्षेत्र है जँहा आपा अपना फ्यूचर बना सकते है। जैसे – वित्तीय सलाहकार, बैंक प्रोबशनरी अफसर, क्लर्क, से सम्बंधित पोस्ट होती है।

12th commerce ke baad kya kare

आज हम आपको कुछ महत्वपूर्ण कोर्स बताएँगे जो 12th commerce ke baad कर सकते है. उनमे जो महत्वपूर्ण है उन्हें हम संक्षिप्त मे वर्णन कर देंगे।

चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए)

आज भारत मे कॉमर्स के स्टूडेंट का सबसे पसंदीदा कोर्स है। चार्टर्ड अकाउंटेंसी(CA) इस कोर्स को करने के लिए छात्र के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से कुल मिलाकर कम से कम 50 फ़ीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है।

बीकॉम इन अकाउंटिंग एंड कॉमर्स

बीकॉम 12वी के बाद कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र की पहली पसंद होती है। यह सबसे जायदा पसंद किये जाने वाली डिग्री है। इस कोर्स की अवधि 3 साल की होती है जिसे किसी भी यूनिवर्सिटी या शिक्षण संस्थान से किया जाता है।

कंपनी सचिव(सीएस)

सीएससी कोर्स भारत में का के बाद सबसे ज्यादा किए जाने वाला कोर्स है। जिसे करने के लिए आपको 12वीं में 50% अंक लाना अनिवार्य है। यह कोर्स करने के पश्चात आपके लिए ढेर सारी नौकरियों के ऑप्शन स्कूल जाते हैं।

बीबीए एलएलबी

BBA full form- Bachelor off Business Administration

LLB full form – Bachelor of Legislative law or Legum Baccalaureus

आज के समय में हर दूसरे छात्र की पहली पसंद है एलएलबी और बीबीए या इसलिए सबसे पसंदीदा कोर से क्यों किया कम खर्च में आप आसानी से या दोनों कोर्स कर सकते हैं। स्कूल में जाने वाले स्टूडेंट लो और एडमिनिस्ट्रेशन का अध्ययन करते हैं कोई भी छात्र जिसके 12वीं में 50% अंक के साथ पास हुआ हुआ इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकता है।

  • कंपनी सचिव (सीएस)
  • बीकॉम इन अकाउंटिंग एंड कॉमर्स
  • डिप्लोमा इन टैली आरपी
  • बीकॉम इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • ई-कॉमर्स में डिप्लोमा
  • बीबीए एलएलबी
  • बीबीए / बीएमएस
  • डिप्लोमा इन मैनेजमेंट कोर्स
  • डिप्लोमा इन बैंकिंग
  • डिप्लोमा इन रिटेल मैनजमेंट

भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज

12th commerce ke baad kya kare जानने के लिए हम आपके लिए लेकर आये है भारत की top यूनिवर्सिटी जिसका चयन हमने उनकी स्टूडेंट की रेटिंग के अनुसार चयन किया है।

  1. एमिटी ग्लोबल बिजनेस स्कूल, नोएडा
  2. के एस ओ एम भुवनेश्वर
  3. आईआईएम रोहतक
  4. एलाइंस यूनिवर्सिटी
  5. आईसीएफएआई फाऊंडेशन फॉर हायर एजुकेशन
  6. जैन यूनिवर्सिटी
  7. अहमदाबाद यूनिवर्सिटी

12वीं कॉमर्स के बाद कंप्यूटर कोर्स

12वीं कॉमर्स के बाद कंप्यूटर कोर्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आप निचे बताये गए कंप्यूटर कोर्स में से कोई भी एक अच्छा कोर्स करने के बाद आप प्रिवेट कंही भी 20 से 30 हजार की नौकरी कर सकते है. आज के समय कई कंप्यूटर कोर्स है जैसे – टैली ईआरपी कोर्स, ग्राफिक डिजाइनिंग, ई-कॉमर्स

  • डिजिटल मार्केटिंग
  • डाटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स
  • ई-कॉमर्स
  • टैली ईआरपी कोर्स
  • बीकॉम इन कंप्यूटर एप्लीकेशंस
  • डिजिटल बैंकिंग
  • ग्राफिक डिजाइनिंग
  • सर्टिफिकेट इन कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग
  • बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन

12TH COMMERCE KE BAAD GOVT JOB

12TH COMMERCE KE BAAD GOVT JOB जब अपनी 12वी कॉमर्स स्ट्रीम से कम्प्लीट कर लेते है. तो आपके लिए कई सारे सरकारी जॉब्स के ऑप्शन खुल जाते है। जैसे – भारतीय सेना (Indian Army), इंडियन कोस्ट गार्ड , भारतीय नौसेना (Indian Navy), भारतीय वायु सेना ( Indian Air Force)

  • भारतीय वायु सेना ( Indian Air Force)
  • इंडियन कोस्ट गार्ड
  • लोअर डिविजन क्लर्क (LDC)
  • भारतीय सेना (Indian Army)
  • भारतीय नौसेना (Indian Navy)
  • अपर डिविजन क्लर्क
  • फॉरेस्ट गार्ड
  • क्लर्क
  • एसएससी स्टेनोग्राफर
  • पुलिस कांस्टेबल
  • कंपनी सेक्रेट्री

भारत की टॉप यूनिवर्सिटी

ऊपर बताये गए सभी कोर्स करने के लिए हमने आपके लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी का चयन किया है।

12th कॉमर्स से करने के पश्चात जॉब सैलरी

अभी तक आप ने जाना की 12th commerce ke baad kya kare और उस से सम्बंधित डिप्लोमा, कोर्स, कँहा कँहा जॉब्स मिल सकती है। अब हम जानेगे की उस सरकारी जॉब मे हमें सैलरी कितनी मिल सकती है। तो चलिए जानते है।

बैंक विभाग सरकारी नौकरी मे सैलरी – बैंक में क्लर्क प्रोबेशनरी ऑफिसर और विभिन्न पदों के लिए सरकारी परीक्षाएं आयोजित होती हैं कलर की सामान्य सैलरी लगभग ₹20000 से लेकर ₹30000 प्रति माह हो सकती है जबकि प्रोबेशनरी ऑफिसर की सैलरी ₹30000 से लेकर ₹50000 प्रति माह हो सकती है

रेलवे विभाग सरकारी नौकरी में सैलरी- रेलवे में भी कई पद के लिए परीक्षाएं आयोजित होती है जैसे कि क्लार्क टिकट कलेक्टर ट्रेन ड्राइवर आदि सैलरी विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग हो सकती है लेकिन आमतौर पर या 25000 रुपए से लेकर ₹50000 के बीच होती है।

सरकारी वित्तीय विभाग में सैलरी- विभिन्न सरकारी वित्तीय विभागों में भी कई पद के लिए परीक्षाएं आयोजित होती हैं जैसे कि लेखपाल वित्तीय अधिकारी और वित्तीय सलाहकार सैलेरी इन पदों के लिए भी विभिन्न हो सकती है लेकिन आमतौर पर यह सैलरी ₹3000 से लेकर के 55000 प्रतिमा हो सकती है

सरकारी शिक्षा विभाग – शिक्षा विभाग में शिक्षकों के पद के लिए भी सरकारी परीक्षाएं आयोजित होती हैं इन पदों की सैलरी भी विभिन्न हो सकती है लेकिन आमतौर पर ₹30000 से लेकर ₹50000 प्रति माह के बीच होती है

सरकारी उपायुक्त – सरकारी उपायुक्त के पद पर भी कई परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं जैसे कि आयकर अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी आदि सैलेरी इन पदों के लिए अलग-अलग होती है लेकिन आमतौर पर यह सैलरी ₹40000 से लेकर के 75000 तक जाती है।

12वीं कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्स

12वीं कॉमर्स के बाद डिप्लोमा कोर्स कर कर सकते है. ऐसा नहीं है, की आज के समय सबसे जायदा ऑप्शन केवल साइंस वाले छात्रों के पास ही होते है. कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र भी कंही काम नहीं है आज कई सारे कॉमर्स के लिए डिप्लोमा कोर्स है। जैसे – डिप्लोमा इन मैनेजमेंट, डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, डिप्लोमा इन अकाउंटिंग एंड फाइनेंस

  • डिप्लोमा इन बैंकिंग एंड फाइनेंस
  • डिप्लोमा इन डिजिटल मार्केटिंग
  • डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन फाइनेंसियल एकाउंटिंग
  • डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन
  • डिप्लोमा इन मैनेजमेंट
  • डिप्लोमा इन अकाउंटिंग एंड फाइनेंस
  • डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमें

Conclusion

इस पुरे आर्टिकल के माध्यम से हमें देखा कि 12th कॉमर्स से पास होने के बाद आपके लिए विभिन करियर ऑप्शन हैं। यह आपकी इंट्रेस्ट पर निर्भर करता हैं की आप किस क्षेत्र में अपना करियर बनना चाहते हैं। 12th कॉमर्स पास स्टूडेंट के लिए बैंकिंग, वित्तीय लेखा और बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में जाना चाहिए।

12th कॉमर्स के बाद आपके पास बहुत सरे डिप्लोमा कोर्स हैं जैसे- CA, B.Com और BBA कर के अपने फ्यूचर को सही दिशा में में ले जा सकते हैं। में आशा करता हु की यह मेरा लेख आपको पसंद आया होगा। कोई प्रश्न हैं तो हम से कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम रिप्लाई देने की जरूर कोसिस करेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *