12th Ke Baad Kya Kare Science Student | 12वी के बाद क्या करे साइंस स्टूडेंट

Amrendra
9 Min Read
12वी के बाद क्या करे साइंस स्टूडेंट

12वीं के बाद सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है? | 12वीं Science के बाद कौन सा कोर्स करे, साइंस लेकर हम क्या क्या बन सकते हैं?, | 12वीं साइंस के बाद लड़कियों के लिए कौन सा फील्ड बेस्ट है? | 12th Ke Baad Kya Kare Science Student, | 12th Ke Baad Kya Kare Science Student PCM Wale, | 12th Ke Baad Kya Kare Science Student, PCM Courses List In Hindi .

12th Ke Baad Kya Kare Science Student – 12वी पास करने के पश्चात स्टूडेंट चिंतित हो जाते है. की अब 12वी के बाद क्या करे साइंस स्टूडेंट यह किसी भी 12वी के स्टूडेंट के करियर बनाने की पहली सीढ़ी होती है. इस लिए किसी भी स्टूडेंट को कोई कदम उठाने से पहले सोच लेना चाहिए। यदि हम कोई फ्यूचर में डिप्लोमा या सरकारी नौकरी की तैयारी करे तो हमें आगे हमारे करियर में हेल्प कर सकता है। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से 12वी के बाद क्या करे साइंस स्टूडेंट बारे में डिटेल में बताने वाला हु, तो आप इस पोस्ट को जरा ध्यान से पढ़े।

यदि आप भी 12 के बाद अपना करियर बनाने को लेकर दुविधा में है. की सरकारी नौकरी करें या फिर जॉब डिप्लोमा, डिग्री कोर्स, जिसके बाद उच्च सैलरी वाली नौकरी या बेहतरीन करियर बना सके। नौकरी के लिए आवेदन करें? इस प्रकार 12th Science Ke Baad Government Job और बेस्ट कोर्स आदि के बारे में जानकारी दी गई है।

साइंस स्ट्रीम से पढ़ने वाले स्टूडेंट के पास सबसे ज्यादा करियर में सफल होने के चांस होते है साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट

12th Ke Baad Kya Kare Science Student PCM Wale

12वी कक्षा के बाद PCM वाले स्टूडेंट को अपने वाले करियर सही रास्ता चुनना काफी अहम है 12वी के बाद आपके पास ढेरो करियर बनाने के ऑप्सन है। आज हम आपको उन्ही में से कुछ एहम के बारे में बाटे बताने वाले है लेकिन आपको पहले ये अपने मन में एक लक्ष्य को जरूर निर्धारित करे ताकि आप अपने रस्ते से भटके नहीं और सफलता की और कदम बढ़ाये चलिए जानते है उन्ही कुछ महत्वपूर्ण क्षेत्रो के बारे में

  1. इंजीनियरिंग(Engineering): एक साइंस स्टीम के स्टूडेंट के लिए पहली पसंद होती है इंजीनियरिंग(Engineering) करने की इसमें आपको बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं जैसे – मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, एक साइंस स्ट्रीम में PCM के करिएर में अच्छे ऑप्शन होते है
  2. आईटी (IT): आईटी भारत में एक बहुत बड़ा सेक्टर है जिसमे भारत दुनिया में एक उभरता हुवा देश बन रहा है। कंप्यूटर साइंस और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी काफी विकसित क्षेत्र है इसमें बहुत सरे विभाग है जिसमे आप अपना करियर बना सकते है। जैसे -सॉफ़्टवेयर डेवेलपमेंट, नेटवर्किंग, डेटा एनालिटिक्स, और साइबर सिक्योरिटी इत्यादि।
  3. Defense Services: यदि आपके अंदर देश के लीये कुछ कर गुजरने का जूनून है तो डिफेंस आपके लिए सबसे बेहतर है और आप डिफेंस के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है डिफेंस के लिए बहुत सरे एग्जाम कराये जाते है जैसे उनमे कुछ प्रमुख – NDA, CDS, AFCAT, Indian Air Force
  4. Research and Science: आये दिन दुनिया में नए नए अविष्कार होते रहते है यदि आप भी इसमें करियर बना कहते है तो आपके लिए बहुत सरे करियर ऑप्शन है आप किसी लैब और अनुसन्धान में भी काम कर सकते है।
Video Credit: TV9 Bhartvarsh

12th Ke Baad Kya Kare Science Student PCB Wale

पीसीबी PCB (Physics, Chemistry, Biology) के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?- यदि आपका स्ट्रीम बायोलॉजी से है. तो आपके लिए ढेर सरे करियर ऑप्शन है. जो भी स्टूडेंट मेडिकल में अपना करियर बनाना चाहते है. वह इस स्ट्रीम को जायदा पसंद करते है. 12वी बायोलॉजी से करने के बाद आपके सामने बहुत सरे ऑप्शन खुल जाते है। जैसे – एमबीबीएस, बीएएमएस (आयुर्वेदिक), बीएचएमएस (होम्योपैथी), बीडीएस, और कोई भी नर्सिंग कोर्स कर सकते है।

जब हम 12वी का एग्जाम को पूरा कर लेते है तो अब ये सवाल उठता है की अब गए क्या किया जाये अगला कदम क्या होगा खास कर PCB (Physics, Chemistry, Biology) तो चलिए हम जानते है कुछ एहम कोर्स के बारे में।

  • एमबीबीएस
  • बीएएमएस (आयुर्वेदिक)
  • बीएचएमएस (होम्योपैथी)
  • बीयूएमएस (यूनानी)
  • बीडीएस
  • बीएमएलटी (मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी)
  • पैरामेडिकल पाठ्यक्रम
  • बीएससी डिग्री
  • सामान्य नर्सिंग
  • बी.ए
  • एलएलबी (बैचलर ऑफ लॉ)
  • शिक्षा / शिक्षण
  • पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन स्नातक (B.VSc AH)
  • बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस (बीएनवाईएस)
  • बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी
  • एकीकृत एम.एससी
  • बीएससी नर्सिंग
  • बीएससी डेयरी प्रौद्योगिकी
  • पर्यावरण विज्ञान
  • फैशन तकनीक
  • सराय प्रबंधन
  • डिजाइनिंग पाठ्यक्रम
  • मीडिया / पत्रकारिता पाठ्यक्रम
  • फिल्म / टेलीविजन पाठ्यक्रम
  • बीएससी गृह विज्ञान
  • फार्मेसी स्नातक
  • जैव प्रौद्योगिकी
  • बीओटी (व्यावसायिक चिकित्सा)

पीसीएम के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है?

पीसीएम शिक्षा के क्षत्र में सबसे जायदा कठिन माना जाता है. यदि हम सही मायने में कहे तो सबसे जायदा करियर ऑप्शन इसी स्ट्रीम में है. इस स्ट्रीम से बचो का मैं फोकस होता है. इंजीनियरिंग

  • इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक)
  • बी.आर्क
  • एम.एससी
  • बीसीए
  • बी.कॉम
  • रक्षा (नौसेना, सेना, वायु सेना)
  • बीएससी डिग्री
  • यात्रा और पर्यटन पाठ्यक्रम
  • पर्यावरण विज्ञान
  • फैशन तकनीक
  • बी.डेस
  • बी.ए
  • एलएलबी (बैचलर ऑफ लॉ)
  • शिक्षा / शिक्षण
  • सराय प्रबंधन
  • फिल्म / टेलीविजन पाठ्यक्रम
  • डिजाइनिंग पाठ्यक्रम
  • मीडिया / पत्रकारिता पाठ्यक्रम
  • सीए कार्यक्रम
  • आईसीडब्ल्यूए कार्यक्रम

12th Ke Baad Best Diploma Science Stream

12th Ke Baad Best Diploma Science Stream: 12वी के बाद बहुत सरे डिप्लोमा कोर्स है जिन्हे पीसीएम और पीसीबी दोनों स्टूडेंट कर सकते है है आज के समय में जितनी भी Oneday एग्जाम है उन्हें किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट दे सकते है। बस आपके अंदर करने की इच्छा होनी चाहिए और साथ ही मोटिवेशन भी होना जरूरी है।

  • ब्यूटी कल्चर एंड हेयर ड्रेसिंग में डिप्लोमा
  • कंप्यूटर हार्डवेयर
  • फैशन डिजाइनिंग – डीएफडी
  • ड्रेस डिजाइनिंग – डीडीडी
  • वेब डिजाइनिंग
  • ग्राफिक डिजाइनिंग
  • सूचान प्रौद्योगिकी
  • कटिंग और टेलरिंग
  • एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट – डी.ए.एस.डी
  • शारीरिक चिकित्सा और पुनर्वास
  • फिल्म कला और ए / वी संपादन
  • एनिमेशन और मल्टीमीडिया
  • प्रिंट मीडिया पत्रकारिता और संचार
  • टेक्सटाइल डिजाइनिंग – डीटीडी
  • अस्पताल और स्वास्थ्य देखभाल प्रबंधन
  • फिल्म निर्माण और डिजिटल वीडियो उत्पादन
  • जन संचार
  • मास मीडिया और रचनात्मक लेखन
  • एनिमेशन फिल्म मेकिंग
  • हवा चालक दल
  • इवेंट मैनेजमेंट
  • एचआर प्रशिक्षण
  • कंप्यूटर पाठ्यक्रम
  • एयर होस्टेस

12वी करने के बाद जल्दी जॉब कैसे मिले?

12वी करने के बाद जल्दी जॉब पाने के लिए सबसे पहल तो जितने एक दिन वाले एग्जाम में हिस्सा लेकर जॉब पा सकते है जैसे- SSC, MTS, Costable State जैसे बहुत सरे पद है जिनके लिए एग्जाम देकर आप आसानी से जल्दी जॉब पा सकते है। और आप कोई छोटा डिप्लमा कर के भी आसानी से जॉब पा सकते है उनमे से एक है ITI, पॉलिटेक्निक जैसे कोर्स है जिहे करने के बाद आप जल्दी जॉब पा सकते है।

Conclusion

आज अपने इस आर्टिकल के माध्यम से जाना की 2वीं Science के बाद कौन सा कोर्स करे, साइंस लेकर हम क्या क्या बन सकते हैं?, | 12वीं साइंस के बाद लड़कियों के लिए कौन सा फील्ड बेस्ट है?, 12th Ke Baad Kya Kare Science Student, | 12th Ke Baad Kya Kare Science Student PCM Wale, हमने आपके सभी प्रश्नो के उत्तर देने की कोसिसि की है यदि आपको इससे सम्बंधित कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम उसका जरूर रिप्लाई देने की कोसिसि करेंगे में आशा करता हु की आपको यह मेरा आर्टिकल पसंद आया होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *