B.Sc Nursing Course Details in Hindi: Syllabus, Fees, Salary,

Amrendra
8 Min Read

B.Sc Nursing Course Details in Hindi: इस पोस्ट मे आपके B. Sc Nursing से सम्बंधित सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गए है जैसे – B.Sc Nursing Course Details, B. Sc नर्सिंग क्या करती है?, B.Sc नर्सिंग मे कितना खर्चा आता है?, B.Sc नर्सिंग मे क्या सिखाया जाता है?, B.Sc कितने साल का कोर्स है?, B.Sc नरसिंह करने के फायदे, बीएससी नर्सिंग की सरकारी फीस कितनी होती है?, बीएससी नर्सिंग की सैलरी, बीएससी नर्सिंग का सिलेबस क्या होता है?

आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे B.Sc Nursing Course Details in Hindi आज के समय मे सरकारी नौकरी को लेकर बहुत ज्यादा कॉम्पीटिशन है। 1 पोस्ट के किये हजारों बच्चे तैयारी करते है और उन मे से कुछ ही स्टूडेंट क्वालीफाई हो पता है। पर जब आप कोई डिप्लोमा करते है आप सरकारी नौकरी पर ज्यादा निर्भर नहीं रहते है। डिप्लोमा करने के पश्चात यदि आपको सरकारी नौकरी नहीं भी मिली तो आप आसानी से प्राइवेट नौकरी कर सकते है. आज हम एक ऐसे ही डिप्लोमा की बात करने वाले है। और उसके बारे मे पूरी इनफार्मेशन देने वाले है उस डिप्लोमा का नाम है। B.Sc Nursing Course. B.Sc Nursing Course Details in Hindi मे आपको मिलेगी बस आपको इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना है।

नर्सिंग बीएससी इस समय स्टूडेंट के बीच स्टैंडिंग का डिप्लोमा बना हुआ है ज्यादातर जो स्टूडेंट मेडिकल लाइन में जाना चाहते हैं और वह NEET नहीं क्वालीफाई कर पाते हैं। उसके बाद उनके फर्स्ट चॉइस नर्सिंग बीएससी होती है नर्सिंग बीएससी बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग होता है। जिसे हम नर्सिंग बीएससी के तौर पर जानते हैं चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में 4 साल का स्नातक पाठ्यक्रम है

B.Sc Nursing Course Details in Hindi

बीएससी (B.Sc Nursing) एक चार वर्षीय मेडिकल स्नातक नर्सिंग कोर्स है जिसमे आपको इंटरनशिप भी करनी होती है। इन चार सालो में 8 सेमेस्टर होते है। बीएससी (B.Sc Nursing) आप 12वी के बाद आप कर सकते है। इसमें इसके लिए आपकी आयु 17 मिनिमम होनी चाहिए। और 35 वर्ष अधिकतम, बीएससी (B.Sc Nursing) का प्रमुख काम है की वह डॉक्टर के साथ सहायक के रूप में कार्य करती है।

बीएससी (B.Sc Nursing) कोर्स करने के बाद आपके सामने करियर बनने के कई सरे ऑप्शन खुल जाते है बीएससी (B.Sc Nursing) को करने के लिए आपका खर्चा लगभग फीस 20 हजार से 1.5 लाख प्रतिवर्ष तक हो सकती है जब आप यह कोर्स कर लेते है तो आपको साले भी अच्छी खासी मिलती है। 10 हजार से लकर 50 हजार तक रहती है।

बीएससी नर्शिंग योग्यता (B.Sc Nursing Eligibility Criteria)

B.Sc Nursing Eligibility किसी भी कोर्स करने के लिए के योग्यता होती जब उस योग्यता को पर करते है आपको तभी उस कोर्स के लिए एड्मिसन मिलता है। आज हम जानेगे की B.Sc Nursing Eligibility क्या है।

  • B.Sc Nursing कोर्स करने के लिए आपको 10+12 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से करना अनिवार्य है ,
  • B.Sc Nursing कोर्स के लिए आपके पास 12वी में साइंस होना जरूरी है.
  • आपके 12वी में 50% अंक लाना जरूरी है। तभी आपको एड्मिसन मिल पायेगा।
  • साइंस में आपके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी होना अनिवार्य है।
  • इस कोर्स को करने के लिए आपकी उम्र 17 वर्ष मिनिमम होनी चाहिए।
  • और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।

B.Sc Nursing कोर्स कैसे करे?

B.Sc Nursing कोष आप दो तरीको से कर सकते है। पहला की आप B.Sc Nursing का एंट्रेंस एग्जाम देकर उसे पास करके सरकारी कॉलेज से करे नहीं तो आप दूसरे तरीके से सीधे बिना एंट्रेंस एग्जाम के सीधे प्राइवेट कॉलेज से कर सकते है।

Government College: यदि एक गरीब या मिडिल क्लास फैमली से सम्बन्ध रखते है। तो आपके लिएसरकारी कॉलेज बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके लिए आपको प्रत्येक वर्ष B.Sc Nursing के लिए एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है उस में भाग लेना है उसे पास करने के बाद आप को सरकारी कॉलेज में 12वी के बाद एड्मिसन मिल जायेगा।

Private College: यदि आप प्राइवेट कॉलेज में एड्मिसन लेना कहते है। तो आपको कोई भी एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होता है और अप्प 12वी के बाद आपके अंको के साथ हो जाता है। आप डायरेक्ट एड्मिसन ले ससकते है प्राइवेट में फीस सरकारी वाले से जायदा पड़ती है।

B.Sc Nursing Syllabus

B.Sc Nursing Course Details in Hindi: B.Sc Nursing कोर्स 4 साल का होता है जिसमे प्रत्येक वर्ष के अनुसार सिलेबस बता गया है जो इस प्रकार है।

ANM Course Details in Hindi | ANM Course Duration

B.Sc Nursing 1st Year Syllabus

  • Anatomy
  • Nursing Foundation (Theory and Practical)
  • Psychology
  • Microbiology
  • Introduction to Computers
  • English
  • Physiology
  • Nutrition
  • Biochemistry
  • Hindi or regional language
  • Library work
  • Hindi or regional language
  • Co-curricular activities

B.Sc Nursing 2nd Year Syllabus

  • Sociology
  • Pharmacology
  • Communication and Educational Technology
  • Library work
  • Pathology and Genetics
  • Medical surgical Nursing
  • Community health Nursing
  • Co-Curricular Activities

B.Sc Nursing 3rd Year Syllabus

  • Medical Surgical Nursing
  • Mental Health Nursing
  • Co-Curricular Activities
  • Midwifery and Obstetrical Nursing
  • Library Work
  • Child Health Nursing

B.Sc Nursing 4th Year Syllabus

  • Midwifery and Obstetrical Nursing
  • Community Health Nursing- II
  • Nursing Research and Statistics
  • Management of Nursing Services and Education
  • library work
  • Co-Curricular Activities

B.Sc Nursing Top Colleges

  • पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  • आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, लुधियाना
  • श्री रामचंद मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट, चेन्नई
  • गुरुगोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्व विद्यालय
  • भारतीय विद्यापीठ विश्वविद्याल
  • लखनऊ मेडिकल कॉलेज।

B.Sc Nursing fees

B.Sc Nursing यह एक 4 वर्ष मेडिकल नर्सिंग कोर्स है जिसमे चार सेमेस्टर है। यह आप पर निर्भर करता है की आप किस कॉलेज से कर रहे है यदि सरकारी कॉलेज से करोगे तो काम फीस देनी होगी वही यदि आप प्रिवेट कॉलेज से करोगे तो आपको जयादा फिश देनी होगी सरकारी कॉलेज की औसतन फीस 20000 हजार से लेका 50 हजार तक रही है वही यदि आप प्राइवेट किल्लेगे सेकर रहे हो तो आपको यह और ज्यादा देनी पद सकती है।

निष्कर्ष

हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया की B.Sc Nursing Course Details in Hindi: इस पोस्ट मे आपके B. Sc Nursing से सम्बंधित सभी प्रश्नों के उत्तर दिए गए है जैसे – B.Sc Nursing Course Details, B. Sc नर्सिंग क्या करती है?, B.Sc नर्सिंग मे कितना खर्चा आता है?, B.Sc नर्सिंग मे क्या सिखाया जाता है?, B.Sc कितने साल का कोर्स है?, B.Sc नरसिंह करने के फायदे, बीएससी नर्सिंग की सरकारी फीस कितनी होती है?, बीएससी नर्सिंग की सैलरी यदि इस से सम्बंधित कोई समस्य है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *