LLB Kaise Kare, Job, Salary, Fees Full information

Amrendra
8 Min Read

आज हम आपको इस पोसर के माध्यम से जानेगे की LLB Kaise Kare और LLB Course से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे – LLB Kaise Kare, LLB करने के फायदे, LLB kya hota hai, llb का एडमिशन कब होता है, एलएलबी की 1 साल की फीस कितनी होती है, एलएलबी में एडमिशन कैसे होता है, प्राइवेट एलएलबी कैसे करें, और LLB से सम्बंधित सभी जानकारी आपको इस पोस्ट मे दी जाएगी बस आपको इस पोस्ट को सही से पढ़ना है।

LLB Kaise Kare

यदि आप एलएलबी करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 12वीं क्लास आर्ट साइड या साइंस कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम से पास करना अनिवार्य है यह डिग्री आपको 12वीं किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से करनी होगी। एलएलबी करने के लिए आप ग्रेजुएशन की डिग्री करनी होगी इसके बाद आप एलएलबी के लिए एलएलबी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं जिसके बाद ही आपका यह एडमिशन मिलेगा।

LLB Full Form – Bachelor of Legislative Low or Legum Baccalaureus होता है

LLB Full Form in Hindi – “बैचलर ऑफ़ लेजिस्लेटिव लॉ” होता है

एलएलबी कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा किसी भी टीम से उत्तीर्ण करनी होगी इसके बाद आपको स्नातक करना है। आर्ट साइड से तब जाकर आपको एलएलबी कॉलेज में दाखिला मिलेगा आपको 3 साल का एलएलबी बैचलर कोर्स करना होगा और 12वीं के बाद आप लोग कर सकते है।

जिस तरह से साइंस के बच्चे जो बायो से होते हैं वह एमबीबीएस की तैयारी करते हैं और जो बच्चे कैसे होते हैं वह आईआईटी की तैयारी करते हैं इसी प्रकार जो बच्चे स्नातक यह 12वीं आर्ट साइड से होते हैं वह ज्यादातर लोग और के लिए अपनी पढ़ाई करते हैं लॉक और करीब 5 वर्ष का होता है अगर आप कर लेते हैं तो आपको एलएलबी डिग्री का सर्टिफिकेट भी मिल जाता है जो आप प्रेम कोर्ट या हाई कोर्ट में भी वकालत कर सकते हैं

Sarkari Teacher Kiase Bane

Bank Manager Kiase Bnae

LLB ke liye kya qualification chahie

जब हम कोई कोर्स करते है तो उसके लिए एक योग्यता निर्धारित की जाती है उस योग्यता को पूरा करने के बाद आप उस कोर्स को कर सकते है।

  • 10वीं और 12वीं की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करना अनिवार्य है।
  • 12वीं में 50% अंक लाना उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • CLAT नामक प्रवेश परीक्षा माध्यम से लॉ क्लासेस में दाखिला मिलता है। जिसके लिए आपको कंपटीशन करना पड़ेगा
  • यदि आप एलएलबी की तैयारी कर रहे हैं तो कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी CLAT के लिए आपको पहले से अलर्ट रहना पड़ेगा समय-समय पर इसकी सूचना निकलती है।
  • जब आप एंट्रेंस एग्जाम को पास कर लेते हैं तो आपको कॉलेज में दाखिला मिल जाता है।
  • आखिरी और सबसे अहम बात 12वीं की पढ़ाई जिस स्ट्रीम से किए हो उससे संबंधित इंटीग्रेट लॉक कोर्ट में दाखिला लें।

LLB Kitne Saal Ka Hota Hai

इस कोर्स को आप 12वी के बाद कर सके है। LLB एक बैचलर डिग्री कोर्स है यह कोर्स 3 साल का होता है और साथ 6 महीने की इंटरनशिप भी करनी होती है इन तीन सालो के अंतराल में आपको इतिहास, राजनीतिज्ञ विज्ञान, अर्थशास्त्र पढ़ाया जाता है। और वे 6 महीने की एंट्रेंस शिप में आपको प्रयोगत्मक करके सिख्या जाता है।

LLB कोर्स करने की फीस

जब आप कोई क्रश करते है तो यह आप निर्भर करता है की किस कॉलेज से कर रहे है यदि सरकारी कॉलेज से कर रहे है तो आपको काम खर्च अत है वही यदि आप प्राइवेट कॉलेज से करते है तो ज्यादा खर्चा अत है। सरकारी कॉलेज में एड्मिसन लेने के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। जिस के बाद आप एड्मिसन ले सकते है वही यदि आप प्रिवेट कॉलेज से करते है तो आपको आपके अंको के हिसाब से एड्मिसन मिलता है।

LLB College me admission Kaise Le

यदि आप ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। फिर ग्रेजुएशन करने के बाद फ्लैट यानी कि कॉमर्स एडमिशन टेस्ट के लिए एग्जाम देना होगा इस एग्जाम को देने के लिए आपको 12वीं क्लास या ग्रेजुएशन में आपको कम से कम 50% के 7 पास होना ही होता है। जब आप पिया तेरे नाम की परीक्षा उतरे कर लेते हैं तो आपको कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं इनमें से कुछ चुनिंदा कॉलेज हमने आपको नहीं चल लिस्ट में बताएं।

  • Indian Institute of Technology Kharagpur
  • National Law School of India University Bangalore
  • National Academy of legal studies or research University Hyderabad
  • National Law University Delhi
  • National Law University Jodhpur
  • Daw Ram Manohar Lohiya National Law University Lucknow
  • Babasaheb bheemrav Ambedkar University Lucknow.
  • University of Calcutta
  • Amity University gurugram Haryana

LLB के लिए जरूरी दस्तावेज

किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको कुछ दस्तावेज की जरूरत होती है।

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ दो फोटो
  • 12वी की मार्क शीट

निष्कर्ष

आज हमने जाना की LLB Kaise Kare और LLB Course से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी जैसे – LLB Kaise Kare, LLB करने के फायदे, LLB kya hota hai, llb का एडमिशन कब होता है, एलएलबी की 1 साल की फीस कितनी होती है, एलएलबी में एडमिशन कैसे होता है, प्राइवेट एलएलबी कैसे करें, यदि इस से सम्बन्थित कोई जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपके कमेंट का रिप्लाई देने की कोसिस जरूर करेंगे

एलएलबी से क्या बन सकते हैं?

एलएलबी करने के बाद आप कई क्षेत्र में सरकारी और प्राइवेट नौकरी कर सकते है जैसे – IAS, PCS का एग्जाम भी दे सकते है।

LLB कितने साल का होता है?

एलएलबी 3 वर्ष का होता है जिसमे 6 महीने का इंटरनशिप करनी होती है।

एलएलबी में कौन सी पढ़ाई होती है?

एलएलबी तीन वर्ष का होता है जिसमे आपको LOW से सम्बंधित इतिहास, राजनीतिज्ञ विज्ञान, अर्थशास्त्र पढ़ाया जाता है।

मैं 12वीं के बाद लॉ कैसे कर सकता हूं?

आपको 12वी में 60% अंक लेन होंगे जिसके बाद आप LLB कर सकते है। और यह कोर्स दो वर्ष का होता है।

एलएलबी करने में कितना खर्च आता है?

सालाना 30,000 तक होती है, और 3 या 5 साल के लिए यह 1 से 1.5 लाख तक जाती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *