BCA Kya Hai | BCA सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी

Amrendra
9 Min Read

दोस्त आज हम इस पोस्ट मे जानने वाले है, की BCA Kya Hai BCA हम कैसे कर सकते है, BCA अच्छा कोर्स है जिस करने के पश्चात आप अपना कर्रिएर बना सकते है. जो स्टूडेंट अपना कंप्यूटर मे अपना करियर बना चाहते है. उनके लिए BCA एक बेस्ट कोर्स हो सकता है।

BCA यानि बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से सम्बंधित जानकारी सीखने को मिलती है जैसे -डेटाबेस प्रबंधन, सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट, नेटवर्किंग, वेब डेवलपमेंट, डिजाइनिंग के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स करने के बाद आपके पास आपके जीवन में बहुत सारे जॉब्स करने के रास्ते खुल जाते है।

आज के समय में BCA कोर्स की आईटी सेक्टर में बहुत मांग है। बी टेक के बाद कंप्यूटर के क्षेत्र का बहुत अवसर है। चाहे वह सरकारी क्षेत्र हो या प्राइवेट दोनों जगह मांग है। आज भारत कई कॉलेज है जो यह आपके लिए BCA करते है।

आज हम आपको बताने वाले है की BCA Kya Hai, BCA karne ke fayde, BCA Syllabus in hindi PDF, BCA ke baad government job, BCA का काम क्या है, BCA की एक साल की फीश कितनी है, BCA के बाद कौन सी नौकरी मिलती है। BCA Course Details in hindi, BCA Subject, BCA Best College,

BCA Kya Hai | BCA Course Details in Hindi

BCA Ka Full Form – Bachelor of Computer Applications होता है। और इसे हिंदी में बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन कहते है। BCA तीन वर्ष का कंप्यूटर एप्लीकेशन का अंडर ग्रेजुएट का कोर्स है। इन तीन सालो मे आपको 6 सेमेस्टर से होकर गुजरना पड़ता है। इस कोर्स के अंतर्गत आपको नेटवर्किंग, डाटाबेश, डेटा स्ट्रक्चर, प्रोग्राम लैंग्वेज, C, C++, HTML, JAVA, जैसे कोर्स के बारे मे बताया जाता है। जिसकी सहायता से आप आप वेबसाइट और एप्प को बना सीख सकते है।

BCA के लिए पात्रता

किस भी कोर्स को करने के लिए एक क्राइटेरिया होता है, जिसे फुल फुल कर कर ही हम उसे चीज के लिए एलिजिबल हो सकते हैं चाहे वह कोई कोर्स ही क्यों ना हो तो जानते है की BCA के लिए हमारी क्या क्वालिफिकेशन लगेगी।

  • BCA करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास होना जरूरी है।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी मे 50 प्रतिशत अंक के साथ पास होना अनिवार्य है।
  • जब आप 10+12 कर रहो तो आपको गणित और कंप्यूटर की आवश्यकता होती है।
  • बीसीए कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आप की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए पर यह सभी कॉलेजों के लिए अनिवार्य नहीं है इसमें नामांकन के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं होती है तो इसलिए आप सावधान रहें।

BCA एडमिशन प्रक्रिया | How to get admission BCA after 12th

BCA ( Bachelor of Computer Application) इस कोर्स के लिए मुख्यता तीन प्रकार से admission लिया जाता है। जो निम्नलिखित है

  • मेरिट के आधार पर
  • प्रवेश परीक्षा के आधार पर
  • पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर

मेरिट के आधार पर

BCA कोर्स करने के लिए अधिकतर कॉलेज मे स्टूडेंट के एडमिशन मेरिट के आधार पर किये जाते है। आप जिस भी कॉलेज मे एडमिशन लेना चाहते है। उस कॉलेज की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एडमिशन के लिए ऑनलाइन या कॉलेज मे विजिट करके एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है।

प्रवेश परीक्षा के आधार पर

यदि आपको सरकारी कॉलेज लेना है या अच्छे कॉलेज से एडमिशन लेना है। तो आपको प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही एडमिशन दिया जाएगा इसके लिए आपको पहले से तैयारी करनी पड़ेगी और इसके बाद आप किसी कॉलेज के लिए एंट्रेंस एग्जाम में बैठ सकते हैं इसके लिए कंडक्ट कराए जाते हैं exam जिस क्लियर करके ही आप दाखिला ले सकते है।

पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर

इस कोर्स में एरियर किसने देखने को मिलता है जब किसी कॉलेज में इंटरव्यू के आधार पर स्टूडेंट का सिलेक्शन किया जाता है। इसमें उसे गठित कमेटी के द्वारा आपकी प्रोफाइल और मार्कशीट देखा जाता है इसके हिसाब से आपका एडमिशन होना या नहीं होना है वह डिसाइड करते हैं।

BCA ( Bachelor of Computer Application) एडमिशन के लिए प्रमुख दस्तावेज

  • 10+12th मार्क शीट
  • जाती प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • व्यक्तिगत प्रमाण पत्र

Best College For BCA in India

  • Christ University, Bangalore
  • St. Xavier’s College, Mumbai
  • Presidency College, Bangalore
  • Hansraj College, Delhi University
  • Symbiosis Institute of Computer Studies and Research, Pune:
  • Loyola College, Chennai
  • Madras Christian College, Chennai
  • Banaras Hindu University (BHU), Varanasi
    Amity University, Noida
  • Pune University (Savitribai Phule Pune University)

BCA Syllabus in hindi

BCA बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन यह तीन साल का कोर्स होता है। इसमें आपको इसमें आपको 3 साल के अंतराल में कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है. इसी से सम्बंधित सभी सब्जेक्ट होते है। इस कोर्स मे आपके सब्जेक्ट कुछ इस प्रकार है।

प्रथम वर्ष

  • कंप्यूटर विज्ञान का परिचय
  • गणित
  • इंजीनियरिंग ड्राइंग
  • अंग्रेजी
  • हिंदी
  • सामाजिक विज्ञान
  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
  • डेटा संरचना और एल्गोरिदम
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली

द्वितीय वर्ष

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
  • वेब डेवलपमेंट
  • कंप्यूटर नेटवर्किंग
  • साइबर सिक्योरिटी
  • कृत्रिम बुद्धिमत्ता
  • कंप्यूटर एप्लीकेशन
  • कंप्यूटर हार्डवेयर
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
  • बिजनेस इंटेलिजेंस लाइव
  • वेब डिजाइनिंग प्रोजेक्ट

तृतीय वर्ष

  • कंप्यूटर प्रोजेक्ट
  • कंप्यूटर एथिक्स
  • कंप्यूटर लो
  • कंप्यूटर प्रबंधन
  • कंप्यूटर अनुसंधान
  • कंप्यूटर भाषाएं
  • डिजाइन एंड एनालिसिस आफ एल्गोरिथम्स
  • एडवांस डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम
  • मल्टीमीडिया एप्लीकेशन

BCA ke bad Government Job Option

अभी तक हमने ऊपर जाना है कि BCA kya hai और बीसीए करने के क्या फायदे होते हैं विजय करने के में कौन-कौन से सब्जेक्ट को हम पढ़ते हैं इसका क्या सिलेबस होता है और यह कितने साल का होता है यह सब हमने जान लिया अब हमें जानना है कि बीसीए करने के बाद हमारी सरकारी विभाग में कहां-कहां पर नौकरी लग सकती है

  • CDS
  • SSC
  • State PCS
  • IBPS
  • UPSC
  • अफकट

बीसीए करने के पश्चात आपके पास सरकारी नौकरी करने के साथ प्राइवेट सेक्टर में भी बहुत सारे अवसर होते हैं प्राइवेट अवसर में हम बात करें तो आईटी डिपार्टमेंट में और बड़ी बड़ी कंपनी फॉरेन कंपनी इंडियन कंपनी में बीसीए करने वाले बंधुओं की भरमार है यानी कि उनके लिए जॉब वैकेंसी खाली पड़ी रहती हैं और कंपनियों को पूर्ण रूप से एंप्लाइज नहीं मिल पाते हैं तो या आपके लिए प्राइवेट सेक्टर में एक रामबाण साबित हो सकता है।

निष्कर्ष

हमने आगे जाना कि BCA Kya Hai और 20 ईयर के क्या फायदे हैं विषय में क्या सब्जेक्ट बी सी के क्या सिलेबस होता है और इससे संबंधित सभी जानकारी भी से करने के बाद जैसे आपकी सरकारी नौकरी लग सकती है या प्राइवेट सेक्टर में आप कहां कहां जॉब पा सकते हैं और इससे जुड़ी हर एक चीज हमने आपको इस पोस्ट से बताने की कोशिश की है यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और यदि आपको यह हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों के पास शेयर करें ताकि लोगों के पास या इंफॉर्मेशन पहुंचे

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *