BDO Kaise Bane – बीडीओ बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है?

Amrendra
9 Min Read

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानने वाले है की BDO Kaise Bane बीडीओ बनने के लिए हमें कौन सी परीक्षा देनी होंगी। BDO बनने के लिए आपको राज्य लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा से आप BDO बन सकते है। जब आप राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा PCS या विकास खंड अधिकारी की डायरेक्ट भर्ती को पास कर लेते है. तो आपको इंटरव्यू के लिए चुना जाता है जिसके पश्चात् आपको विकास खंड अधिकारी की पोस्ट मिलती है।

गांव के विकास के लिए सबसे अहम पद होता है BDO ( Block Development Officer) का यह एक बहुत ही सम्मानित पद होता है। BDO को ग्राम सभा से सम्बंधित सभी काम की निगरानी के लिए पोस्टिंग की जाती है जिस तरह एक जिला को जिला अधिकारी हेंडल करता है उसी प्रकार BDO एक block अंडर होने वाले सभी कर का निर्वहन करता है।

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है की BDO Kaise Bane (How to Become BDO), BDO कौन बन सकता है, BDO की कितनी सैलरी होती है, BDO की तैयारी कैसे करें, BDO बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है। BDO Exam, BDO Syllabus, BDO योग्यता, BDO फुल फॉर्म।

BDO Kaise Bane | How to Become BDO

BDO “Block Development Officer” विकास खंड अधिकारी, BDO Kaise Bane – Block Development Officer (विकास खंड अधिकारी ) जिसे आप अपने गांव/क्षेत्र मे शार्ट कट के BDO के नाम से जानते है. एक BDO प्रशासनिक सेवा अधिकारी होता है क्षेत्रीय ब्लॉक का विकास करने के लिए वीडियो की नियुक्ति की जाती है इसकी नियुक्ति के लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से होती है।

इसका मुख्य कार्य आपके गांव क्षेत्र मे होने वाले विकास जो आपके ग्राम सभा मेंन्होने वाले कार्य को देखता है. ताकि प्रगति या नये काम मे कोई गड़बड़ घोटाला ना हो सके और काम समय रहते पूरा हो प्रधान और ठेकेदार किसी प्रकार की काम मे घूस खोरी ना कर सके आपके क्षेत्र मे नाव निर्वाचित प्राधान, सेक्रेटरी, BDC, सभी BDO के अंडर आते है

BDO ka Full Form

BDO ka full form – Block Development Officer होता है हिंदी मे BDO को ग्राम विकास अधिकारी कहा जाता है.

BDO Banne ke liye Qualification

जब आप किसी भी नौकरी के लिए तायरी करते है तो आपको उस नौकरी की सभी Details के बारे मे पता होना बहुत जरूरी है तो हम. जानते है BDO kaise Bane जिसके लिए Qualification क्या लगगे गी

  • बीडीओ बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास करनी होंगी।
  • जिसके बाद आप किसी भी स्ट्रीम से मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास करना जरूरी है।
  • यह बीडीओ की पोस्ट स्नातक स्तर की नौकरी हाइनीस लिए आपको स्नातक पास होना भी जरूरी है।
  • स्नातक की डिग्री अनिवार्य है जिसके बिना आप Block development officer (BDO) नहीं बन सकते है।

BDO बनने के लिए आयु क्या होनी चाइये

जब आप सरकारी नौकरी की तैयारी करते है। तो सरकारी नौकरी मे सभी पोस्ट के लिए अलग अलग आयु सीमा होती है हम जानेगे की BDO Officer के लिए कितनी आयु सीमा होनी चाहिए ताकि हम उसके लिए एलिजिबल हो तो दोस्त BDO Officer के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए यदि आप आरक्षित श्रड़ी मे आते है तो आपके अलग से कुछ वर्ष की छूट मिलती है।

  • बीडीओ के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए
  • यदि आप OBC की केटेगरी मे आते है तो आपको 3 साल की अतरिक्त छूट मिलती है और वह 43 वर्ष तक BDO के लिए अप्लाई कर सकता है।
  • और यदि आप SC/ST की केटेगरी मे आते है तो आपको 45 साल तक की छूट मिलती है

BDO पद का सिलेक्शन प्रोसेस तथा पेपर कितने नम्बर का होता है?

ग्राम विकास अधिकारी (BDO) बनने के लिए आपको राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा देनी पडती है। और परीक्षा तीन चरणों मे होती है तब जाकर आप ग्राम विकास अधिकारी बनते है। और यह परीक्षा तीन चरणों मे होती है प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू

प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Exam )

प्रारम्भिक परीक्षा (Preliminary Exam ) मे दो पेपर होते होते है तथा दोनों पेपर की अवधि 2 घंटे होती है। पहला प्रश्न पत्र 200 अंक का होता है जिसमे 150 प्रश्न होते है और वही दूसरा पेपर मे 100 प्रश्न 200 नंबर के पूछे जाते है।

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

जब आप परंभिक परीक्षा पास कर लेते है तो आपको मुख्य परीक्षा मे बैठने का मौका खिलता है। मुख्य परीक्षा लिखित रूप से होती है मुख्य परीक्षा मे चार पेपर होते है। अभ्यर्थी के द्वारा चुने गए वैकल्पिक विषयों के चार पेपर होते हैं जिसमे से दो पेपर 150-150 नंबर के होते है। वही दो पेपर 200-200 नंबर के होते है।

इंटरव्यू

जब स्टूडेंट प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास कर लेता है तो उसे इंटरव्यू देने का मौका मिलता है। अब यहआपका फाइनल होता है दोनों परीक्षा मे पास स्टूडेंट को इंटरव्यू के लिए बिलाया जाता है। इंटरव्यू पेनल के द्वारा 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाते है। जिसमे आपके क्षेत्र और आप से जुड़े सवाल पूछे जाते है। सबसे टफ यही पड़ाव मना जाता है। जिसके पश्चात् आपको नौकरी मिलती है।

BDO Syllabus

प्रारम्भिक परीक्षा सिलेबस पेपर -1

  • करेंट अफेयर्स
  • विश्व के भूगोल और इतिहास से संबंधित प्रश्न
  • राजनीतिक प्रश्न
  • पंचायती राज
  • सार्वजानिक नीति
  • जनसंख्याकी
  • सामाजिक क्षेत्र की पहल
  • पर्यावरण
  • जैव विविधता
  • गरीबी
  • रोजगार

प्रारम्भिक परीक्षा पेपर 2 सिलेबस

  • सामान्य अंग्रेजी
  • सामान्य हिंदी
  • सामान्य मैथ
  • मानिसक क्षमता से प्रश्न
  • निर्णय लेना
  • तर्क और विश्लेषण

मुख्य परीक्षा पेपर-1 सिलेबस

इतिहास, आधुनिक भारत के इतिहास भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन भारतीय संस्कृति जनसंख्या पर्यावरण और शहरीकरण भारत की भूगोल इसके प्राकृतिक संसाधन भारतीय कृषि व्यापार वाणिज्य से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं

मुख्य परीक्षा पेपर 2 सिलेबस

पेपर में अखिल भारतीय राजनीति भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य विज्ञान सामान्य मानसिकता क्षमता सांख्यिकी विश्लेषण आलेख और आरेख और भारतीय राजनीति से संबंधित भारतीय संविधान से राजनीतिक व्यवस्था से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं

SSC CHSL Kya Hai, CHSL full form, Salary, Syllabus,

BDO Salary

हम जब भी कोई काम करते है तो उसका अगर इनडायरेक्ट देखा जाये तो मामला पैसे से ही जुडा रहता है। हम हम जब भि कोई सरकारी नौकरिंकी तायरी करते है तो हमें पता होना जरूरी है उस पोस्ट के लिए हमें सरकार कितना पैसा देगो तो हमें BDO की पोस्ट लिए मासिक वेतन 18500 से लाकर 45000 तक मिलते है।

निष्कर्ष

हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया की BDO Kaise Bane (How to Become BDO), BDO की तैयारी कैसे करें, BDO बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है। BDO Exam, BDO Syllabus, BDO योग्यता, BDO फुल फॉर्म BDO कौन बन सकता है, BDO की कितनी सैलरी होती है ? यदि आपको यह हमरी पोस्ट पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों संग जरूर शर करे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *