Physiotherapy Course in Hindi: योग्यता, फीस, कॉलेज, जॉब, सैलरी, सिलेबस

Amrendra
11 Min Read

Physiotherapy Course in Hindi (BPT) यह एक चार वर्ष का मेडिकल डिग्री कोर्स है। इस कोर्स में स्टूडेंट को मानव शरीर से सम्बंधित रोगो और उनके दर्द का का बहरी इलाज करना सिखाया जाता है। इसमें आपको बिना किसी दवाई के के रोगी को व्याम के माध्यम से उनके बीमारी का सही से उपचार किया जाता है. इस कोर्स आप 12वी के बाद कर सकते है।

आज हम हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे की Physiotherapy Course in Hindi, BPT Course क्या है, BPT Course Full Form In Medical, Physiotherapy Course कितने साल का होता है, Physiotherapy Course Eligibility, Physiotherapy Course Syllabus, Physiotherapy Course करने के फायदे, Physiotherapy Course करने के बाद सैलरी, आदि से सम्बंधित जानकारी देने वाले है।

आज दुनिया में लोगो के साथ बीमारिया भी बढ़ रही है। जिसके चलते उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ता है। फिर उन्हें ज्यादा मात्रा में दवाई खानी पड़ती है। दवाई जितनी लाभकारी होती है। उतनी नुकसान दायक भी होती है। अब लोग धीरे-धीरे दवाओ से छुटकारा पाना चाहते है तो आप एक अच्छे Physiotherapy डॉक्टर के पास जाये आप बिना दवाई के एक्सर्साइज से ही सही हो सकते है। आज के समय में Physiotherapy Course आज के समय में सबसे जयादा किये जाने वाला कोर्स है।

कोर्स Physiotherapy Course in Hindi
BPT फुल फॉर्म Bachelor of Physiotherapy
BPT कोर्स अवधि 4 साल
कोर्स लेवल अंडरग्रेजुएट
योग्यता 10+12 साइंस स्टीम से पीसीबी
प्रवेश परीक्षा CET, AIEED, IPU, CEED, LPU, IPU
एड्मिसन प्रोसेस मेरिट, एंट्रेंस एग्जाम, डायरेक्ट
कोर्स फीस 50 हजार से 10 लाख तक
करियर ऑप्शन Physiotherapy
सैलरी 30000 हजार से 200000

Physiotherapy Course in Hindi

बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी या बीपीटी (BPT) यह एक मेडिकल के क्षेत्र में अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इस में आपको मानव शरीर से सम्बंधित रोग जैसे – पैरालिसिस रोग, मांसपेसियों में जकड़न, पुरानी चोट, शरीर दर्द, शारीरिक विकास से सम्बंधित मरीजों इलाज एक्सर्साइज, मसाज या एलेक्ट्रोथेरपी और Physical Forces से किया जाता है। यह एक चार वर्ष का मेडिकल डिग्री कोर्स है। चार वर्ष पुरे होने के बाद आपको 6 महीने की इंटरेंसीप भी करनी है। जिसमे 8 सेमेस्टर होते है। जिसे आप 12वी के बाद कर सकते है आपके पास 12वी में बायोलॉजी होना जरूरी है।

BPT Full Form In Medical

BPT Full Form – Bachelor of Physiotherapy और हिंदी में होता है। बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी यह कोर्स आप 12वी में विज्ञानं से 50% मार्क्स के साथ कर सर सकते है।

Physiotherapy कोर्स योग्यता (Physiotherapy Course Eligibility)

फिजियोथेरेपी कोर्स करने के लिए आपके पास 10+12 के साथ साइंस स्टॉर्म से पीसीबी यानि फिज़िक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी होना अनिवार्य है। और 50 प्रतिसत अंक होने चाहिए कहलिये जानते है स्टेप बय स्टेप Physiotherapy Course Eligibility

  • Physiotherapy Course करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+12 साइंस स्ट्रीम के साथ पीसीबी (फजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) होना अनिवार्य है।
  • Physiotherapy Course एड्मिसन लेने के लिए आपके 12वी में 50 प्रतिसत अंक आना अनिवार्य है।
  • Physiotherapy Course में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 17 वर्ष पूरी होनी चाहिए।
  • वह भारत का नागरिक होना चाहिए।

Physiotherapy Course आवेदन प्रक्रिया

यदि उम्मीदवार फिजियोथेरेपी कोर्स करना चाहता है। तो वह तीन प्रकार से कर सकता है पहला सरकारी कॉलेज लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है वही दूसरा आपको मेरिट के आधार पर, तीसरा डायरेक्ट एड्मिसन मिलता है।

एंट्रेंस एग्जाम

यदि उम्मीदवार सरकारी कॉलेज से अपना फिजियोथेरेपी कोर्स करना चाहता है तो उसके लिए उम्मीदवार छात्र को पहले से उसकी तेरी करनी होती जिसके लिए आपको CET, AIEED, IPU, CEED, LPU, IPU आदि एंट्रेंस एग्जाम देने होते है तभी आपको सरकारी कॉलेज जारी होता है।

मेरिट के आधार पर

दूसरा तरीका है फिजियोथेरेपी कोर्स के लिए एड्मिसन लेने के लिए मेरिट के आधार पर इस प्रोसेस में कॉलेज द्वारा एक आवेदन किये गए स्टूडेंट के डाटा से एक सिलेक्टेड उम्मीदवार की लिस्ट जारी करते है। जीका उस उस लिस्ट में नाम होता है उनका एड्मिसन लिया जाता है।

डायरेक्ट

डारेक्ट एड्मिसन लेने के लिए आपको सही कॉलेज का चुनाव कर ले वंहा आपको कोई एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना होता है नहीं मेरिट बनती है आप अपने सरे डोक्युमेंट ले जाये और आपका एड्मिसन हो जायगा।

फिजियोथेरेपी कोर्स कितने साल का होता है? (Physiotherapy Course Duration)

फिजियोथेरेपी कोर्स 4 वर्ष का होता है। और साथ ही 6 महीने की इंटर्नशिप भी करनी होती है। इन चार वर्षो में आपको 8 सेमेस्टर पढ़ाये जाते है। इस बीच आपको मरीजों इलाज एक्सर्साइज, मसाज या एलेक्ट्रोथेरपी और Physical Forces के द्वारा करना सिखाया जाता है। आज के समय में फिजियोथेरेपी कोर्स काफी करना पसंद कर रहे है। इसमें आपके लिए करियर ऑप्शन बहुत सरे है।

फिजियोथेरेपी कोर्स फीस (physiotherapy Course Fees)

फिजियोथेरेपी कोर्स 4 वर्ष का होता है। जिसमे आपको 6 महीने का इंटरनशिप भी करनी होती है। जिसके लिए आपको फिजियोथेरेपी कोर्स फीस 1 लाख से 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक होता है। और यह आप निर्भर करता है की आप किस कॉलेज से कर रहे है। यदि आप सरकारी कॉलेज से कर रहे है तो आपको काम फीस देनी होगी वही यदि आप प्राइवेट कॉलेज से कर रहे है। वही आपको अधिकतम फीस चुकानी पड़ेगी।

फिजियोथेरेपी कोर्स सिलेबस (Physiotherapy Course Syllabus)

बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी या बीपीटी (BPT) कोर्स के सिलेबस यूनिवर्सिटी के हिसाब से होते है। किसी भी कोर्स के उसका सिलेबस सबसे प्रमुख होता है। बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी या बीपीटी (BPT) 4 वर्ष का होता है। जिसमे 8 सेमेस्टर होते है। सभी विषयो को सेमेस्टर के हिसाब से पढ़ाया जाता है। बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी या बीपीटी (BPT) कोर्स में जिन विषयो को पढ़ाया जाता है एक नजर –

  • बेसिक नर्सिंग
  • एनाटोमी
  • इंग्लिश/हिंदी
  • बायोकेमिस्ट्री
  • फिजियोलॉजी
  • बायोमेकेनिक
  • सोशिलॉगी
  • साइकोलोजी
  • ओरिएंटेशन फॉर फैसिओथेरपी
  • पैथोलॉजी
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • फार्माकोलॉजी
  • फर्स्ट एंड सीपीआर
  • एक्सेर्साइज़ थेरपी
  • इलेक्ट्रो थैरपी
  • क्लिनिकल अब्जर्वेसन पोस्टिंग
  • बायोस्टेटिक्स
  • ओरिएंटसेन फॉर फिसोथेरपी
  • जनरल मेडिसीन
  • जनरल सर्जरी
  • ऑर्थोपेडिक्स
  • स्पोर्ट्स फैसिओथेरपी
  • एलाइड थेरेपी
  • न्यूरोलॉजी
  • न्यूरो सर्जरी
  • कम्युनिटी मेडिसीन
  • न्यूरो फिजियोलॉजी
  • रिहेबिलिटेशन
  • क्लिनिकल ट्रेनिंग
  • प्रैक्टिस
  • प्रोजेक्ट्स

फिजियोथेरेपी के प्रमुख संस्थान (Best College Physiotherapy Course in India)

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंस्टिट्यूट फॉर फिजिकल हैंडीकैप, नई दिल्ली
  • डॉ डीवाई पाटिल कॉलेज ऑफ़ फिजियोथेरेपी, मुंबई
  • पारुल यूनिवर्सिटी, गुजरात
  • जयपुर फिजियोथेरेपी कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जयपुर
  • पी पी सावनी यूनिवर्सिटी
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज
  • मोलाना आजाद मेडिकल कॉलेज
  • बनारस हिन्दू यूनिवसिटी
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस
  • जवाहर इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुवासन मेडिकल एजुकेशन एंड रेअर्च
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
  • स्कूल ऑफ़ फिजियोथेरेपी
  • डॉ म\एम वि शेठी कॉलेज ऑफ़ फिजियोथेरेपी
  • गुरु काशी यूनिवर्सिटी
  • गुरु गोविन्द सिंह इंद्रपाल यूनिवर्सिटी, दिल्ली

फिजियोथेरेपी सैलरी

जब हम कोई कोर्स या एग्जाम की तैयारी करते है तो उसके पीछे का मोटिवेशन पैसा/सैलरी ही रहती है। आज समय में जिस तरह से फिजियोथेरेपी की मांग हॉस्पिटल में हो रहे है। छात्रों के बीच इसका क्रेज़ बढ़ता जा रहा है। और साथ ही अच्छी सैलरी भी मिल रही है। फिजियोथेरेपी की औसतन सैलरी 15 हजार से लेकर 2 लाख तक रहती है। यदि सरकारी हॉस्पिटल में करते है तो आपकी यह सैलरी 25 से सुरुवात होती है। वही प्राइवेट में यह सैलरी 15 हजार से सुरु होती है। जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है तो आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।

जॉब्स वेतन
थेरेपी मैनेजर 37,500 प्रतिमाह
कंसलटेंट 24,510 प्रतिमाह
प्रोफ़ेसर 27,600 प्रतिमाह
स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपिस्ट 29,531 प्रतिमाह
रिहेबिलिटेशन स्पेशिलिस्ट 53,522 प्रतिमाह
डिफेंस फिजियोथेरेपिस्ट 25,500 प्रतिमाह
रिसर्च असिस्टेंट 27,500 प्रति माह

FAQ’s

फिजियोथेरेपी कोर्स कितने साल का होता है?

फिजियोथेरेपी कोर्स 4 वर्ष का होता है जिसमे से 6 महीने का इंटर्नशिप करनी होती है।

फिजियोथेरेपी करने से क्या होता है?

फिजियोथेरेपी करने से मानव शरीर से सम्बंधित रोग जैसे – पैरालिसिस रोग, मांसपेसियों में जकड़न, पुरानी चोट, शरीर दर्द, शारीरिक विकास से सम्बंधित मरीजों इलाज एक्सर्साइज, मसाज या एलेक्ट्रोथेरपी और Physical Forces से किया जाता है।

फिजियोथेरेपी में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

4 वर्ष का क्रश होता है है जिसमे 8 सेमेस्टरहोते है। प्रत्येक सेमस्टर के सब्जेट्स अलग होते है बेसिक नर्सिंग, एनाटोमी, इंग्लिश/हिंदी, बायोकेमिस्ट्री ,फिजियोलॉजी, बायोमेकेनिक, सोशिलॉगी, साइकोलोजी, ओरिएंटेशन फॉर फैसिओथेरपी , पैथोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी,फर्स्ट एंड सीपीआर, एक्सेर्साइज़ थेरपी, इलेक्ट्रो थैरपी , क्लिनिकल अब्जर्वेसन पोस्टिंग, बायोस्टेटिक्स , ओरिएंटसेन फॉर फिसोथेरपी, जनरल मेडिसीन, जनरल सर्जरी, ऑर्थोपेडिक्स

कौन सा फिजियोथेरेपी कोर्स सबसे अच्छा है?

रिहेबिलिटेशन स्पेशिलिस्ट

फिजियोथेरेपी के लिए कौन सा कॉलेज सबसे अच्छा है?

पारुल यूनिवर्सिटी, जवाहर इंस्टिट्यूट ऑफ़ पोस्टग्रेजुवासन मेडिकल एजुकेशन एंड रेअर्च

निष्कर्ष

हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया की Physiotherapy Course in Hindi, BPT Course क्या है, BPT Course Full Form In Medical, Physiotherapy Course कितने साल का होता है,इस से जुडी सभी जानकारी देने की कोसिस की है।

में आशा करता हु की यह हमारी पोस्ट आपको पसंद आयी होगी यदि अभी भी Physiotherapy Course in Hindi, इस सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हम से कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम उसका रिप्लाई देने की जरूर कोसिस करेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *