NEET Exam Kya Hota Hai, NEET ka Full Form, Eligibility, Age Limit 2023

Amrendra
12 Min Read

NEET Exam Kya Hota Hai: यदि आप बचपन का सपना है एक डॉक्टर बनने का तो आप किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी कक्षा पास करने के बाद NEET Exam देकर अपने सपने को पूरा कर सकते है। NEET एक प्रमुख चिकित्सा की प्रवेश परीक्षा है। जिसे द्वारा स्टूडेंट का मेडिकल कॉलेज में सीट मिलती है। यह भारत के सबसे टफाइस्ट एग्जाम में से एक मन जाता है।

हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है। की NEET Exam Kya Hota Hai, NEET Ka Full Form, NEET Exam Eligibility, नीट करने फायदे, NEET Syllabus 2023, NEET Exam पैटर्न, नीट के लिए आवेदन कैसे करे, नीट आवेदन करने की फीस, नीट में कौन सी नौकरी मिलती है,

जब से कोविद गुजरा है तब से चिकित्सा के क्षेत्र में तेजी से जॉब्स बढ़ रही है। जिसके चलते NEET Exam में भी कॉम्पिटिशन बढ़ गया है। NEET Exam में बैठने के लिए आपके पास 12वी में साइंस स्ट्रीम से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी होना चाहिए तभी आप आवेदन कर सकते है। जब आप यह एग्जाम पास कर लेते है तो आपको आपके नम्बर के हिसाब से AIIMS, ओर चयनित मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है।

NEET Exam Kya Hota Hai

NEET (National Eligibility Cum Entrance Test) एक प्रमुख चिकित्सा का एंट्रेंस एग्जाम होता है जो एक राष्ट्रीय स्तर का मेडिकल एग्जाम है। जिसे नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा कराया जाता है। NEET के माध्यम से स्टूडेंट्स को सरकारी और प्राइवेट कॉलेजो में MBBS (Medical and Bachelor of Surgery) और BDS (Bachelor of Dental Surgery) करने के लिए प्रवेश मिलता है।

NEET ka Full Form

NEET ka Full Form “National Eligibility Cum Entrance Test” होता है इसका हिंदी नेशनल एलिजिबिलिटी कमन टेस्ट कहते है। नीट एक भारत में आयोजित की जाने वाली मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम है

NEET के लिए योग्यता (NEET Eligibility)

नीट की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+12 पास करना अनिवार्य है जिसके बाद आप नीट की एग्जाम में बैठ पाएंगे निचे हम स्टेप बाय स्टेप में जानेगे।

  • NEET Exam देने के लिए आपको सबसे पहले भारत का नागरिक होना चाहिए तभी आप को नीट में बैठने की अनुमति मिलेगी।
  • NEET Exam में शैक्षणिक योग्यता के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+12 होना अनिवार्य है।
  • आपके पास 12वी में साइंस साइट से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी का होना जरूरी है।
  • आपके 12वी में कम से कम 50% अंक होने चाहिए आप तभी इसके लिए एलिजिबल होंगे।
  • NEET Exam में आवेदन करने के लिए आपकी आयु सीमा 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आपको नीट में आवेदन करने के लिए नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

NEET ka Paper Kaisa hota hai (NEET Exam Pattern)

NEET Exam Kya Hota Hai- नीट का एग्जाम भारत में सबसे टफेस्ट एग्जाम में से एक माना जाता है। NEET ka Paper Kaisa hota hai ये जानना बहुत जरूरी है। नीट के पेपर में 180 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे जाते है। चार खंड होते है प्रत्येक में 45 -45 प्रश्न होते है। इन सभी 180 प्रश्नो के लिए आपको 720 अंक मिलते है। जिसे आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है। जिसके भीतर आपको सभी प्रश्नो को हल करना होता है।

  • नीट के पेपर में आप से प्रमुख चार विषयो से सवाल पूछे जाते है। भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञानं भी आती है)
  • NEET में 180 प्रश्न होते है। और चार खंड होते है प्रत्येक खंड से 45 प्रश्न पूछे जाते है।
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 4 अंक मिलते है।
  • सभी 180 प्रश्न के लिए आपको 720 अंक मिलते है।
  • NEET का पेपर आपको दो भाषा में मिलता है हिंदी और अंग्रेजी बाकि आप अपनी प्राथमिकता के हिसाब से चुन सकते है।
  • नीट के पेपर में आपको हाई स्कूल और इंटरमीडिएट लेवल के सिलबस से प्रश्न पूछे जाते है। जिसमे रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञानं, बायोलॉजी से प्रश्न एते है।

नीट का फॉर्म कैसे भरा जाता है

हमने ऊपर जाना की NEET Exam Kya Hota Hai अब हम जानेंगे की नीट का फॉर्म कैसे भरा जाता है। निचे बताये गए स्टेप्स को ध्यान से पढ़कर आवेदन करे ताकि आप से कोई पॉइंट मिस न हो सके नीचे बतायेगे सभी स्टेप्स को फॉलो करके फॉर्म भर सकते है।

1. ऑनलाइन पंजीकरण

  • NEET का फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले नीट की आधिकारिक वेबसाइट https://ntaneet.nic.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसिए पर जाने के बाद आपको Registration का ऑप्शन पर क्लिक करे। जिसके आप आवेदन कर सकेंगे।

2. प्रमुख जानकारी और दस्तावेज

  • आवेदन करने केलिए आपको प्रमुख जानकारी भरनी होंगी जैसे – नाम, जन्मतिथि, पता, शैक्षणिक योग्यता, आदि।
  • इस सेक्शन में आपको अपने प्रमुख दस्तावेज की जानकारी देनी होगी जैस – आधार कार्ड, हस्ताक्षर, बांय हाथ के अंगूठे की छाप, 10+12 की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो, आदि देने होंगे।

3. आवेदन शुल्क

सभी दस्तावेज और परसनल जानकारी के भरने के बाद अब आपको फीस का भुगतान करना होगा जिसके लिए आपको “Pay Examination Fees” के ऑप्शन पर क्लिक करे।

श्रेड़ी फीस
जनरल 1500 रुपये
ओबीसी/EWS1400 रुपये
SC/ST/PWD/थर्ड जेंडर 800 रुपये
Pay Examination Fees

4. प्रिंट आउट

अब आप अपने सभी दस्तावेज और आवेदन प्रपत्र की का प्रिन्ट आउट जरूर निकलवा ने क्योकि जब आप पेपर देने जाओगे तो आपको इसकी जरूरत पेपर के समय पद सकती है।

Doctor Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai | 12th के बाद डॉक्टर कैसे बने?

NEET Syllabus 2024

NEET Exam Kya Hota Hai जानने साथ NEET Syllabus 2024 जानना भी उतना ही जरूरी है। और हम आप NEET Syllabus 2024 pdf download भी कर सकते है। NEET Syllabus 2024 के सिलेबस में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अन्तर मेडियट लेवल का सिलेबस से प्रश्न पूछे जाते है।

Physics NEET Syllabus

  • फिजिक्स वर्ल्ड एंड मेजरमेंट
  • ग्रेविटेशन
  • वर्क, पावर एंड एनर्जी
  • पीएफ पार्टिकल
  • कीनेमेटीक्स ऑफ़ बल्क मेटर
  • वेव्स
  • थर्मो डायनेमिक्स
  • काइनेटिक थियोरी एंड गैस
  • मैग्रेटिज्म एंड मैग्रीटिज्म इफेक्ट ऑफ़ गैस
  • इलेक्ट्रॉनिक्स
  • करंट एंड इलेक्ट्रोमेग्नेटिक इंडेक्सन
  • इलेक्ट्रोमेग्नेटिक वेव्स
  • इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज
  • रेडिएशन का नेचर
  • एटम्स
  • ऑप्टिक्स

Chemistry NEET Syllabus

  • बेसिक कॉंसेप्स ऑफ़ केमिस्ट्री
  • केमिकल बॉन्डिंग
  • क्लासिफिकेशन ऑफ़ एलिमेंट्स एंड पेरियोडीसीटी इन प्रॉपर्टीज़
  • स्ट्रक्चर ऑफ़ एटम
  • गैसेस एंड लिक्विड
  • इंवायरसमेंटेल केमिस्ट्री
  • हाइड्रोजन
  • रेडॉक्स रियेक्सन
  • एस ब्लैक एलिमेंट
  • ऑर्गेनिक एलिमेंट
  • पी ब्लॉक एलिमेंट
  • हाइड्रो कार्बोन्स
  • केमिकल कायनेटिक
  • इलेक्ट्रो केमिस्ट्री
  • सरफेस केमिस्ट्री
  • ऑर्गेनिक कम्पौंड
  • एलिमेंट
  • कनार्डिनेशन कम्पौंड
  • F एंड D ब्लॉक एलिमेंट
  • एल्कोहल्स, फिनायल, और इथर्स
  • एल्डिहाइड, कैटोन्स और कार्बोक्सिलिक
  • हेलॉयेलकेन्स एंड हैलोरीन
  • पॉलिमर्स
  • बायो मालिकुलस, केमिस्ट्री ऑफ एवरीडे लाइफ

Biology NEET Syllabus

  • प्लांट साइकोलॉजी
  • ह्यूमन साइकोलॉजी
  • डायवर्सिटी इन लिविंग वर्ल्ड
  • प्लांट एंड एनिमल
  • सेल स्ट्रेक्चर
  • जेनिटिक्स एंड इवोलुसन
  • रिप्रोडक्शन
  • बायोलॉजी एंड
  • ह्यूमन वेलफेयर
  • इकोलॉजी एंड एनवायरमेंट

नीट की तैयारी कैसे करे हिंदी में

भारत सहित पूरी दुनिया में NEET (National Eligibility Cum Entrance Test) सबसे टफेस्ट एग्जाम में से एक है नीट एग्जाम मेडिकल में प्रवेश पाने का एक जरिया है। जिसे से आप MBBS और BDS जैसे कोर्स में एड्मिसन मिल सकता है। जब तक आपको इस एग्जाम के बारे में सही जानकारी नहीं होगी तो आप इस परीक्षा को आसानी से नहीं नक़ल सकते है हम आपको कुछ टिप्स देने वाले है। आपके नीट का एग्जाम निकलने में आपकी मद्दद करेगा।

  1. किस भी एग्जाम का की तैयारी करने से पहले उसके सिलेबस को सही से समझे ताकि आपको पता हो की किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाते है और परीक्षा की पैटर्न और मार्किंग को भी समझना इम्पोर्टेन्ट है।
  2. आपको अपना पढ़ने का एक टाइम टेबल बनाना है आप तभी सही से पढाई कर पाएंगे। और किस समय क्या पढ़ना है।
  3. सिलेबस को अच्छे से जानने के बाद आपको अपने सरल और आसान नोट्स बनाने है। और उन्हें रिवीजन करे।
  4. किसी एग्जाम को समझना है की पेपर में कैसे प्रश्न एते है तो आपको सॉल्व प्रैक्टिस पेपर को जर्रोर हल करना चाहिए इस से आपको आने वाले प्रशनो के बारे में पता चलता है।
  5. यदि आपको कोई समस्या है तो अपने शिक्षक से जरूर पूछे।
  6. अपने डेली रूटीन में व्यायम, अच्छा खाना, अच्छी नीड लेनी जरूरी है तभी आप अच्छी पढाई कर पाएंगे।
  7. प्रतिदिन मॉकटेस्ट जरूर दे

NEET के बाद क्या करे?

NEET (National Eligibility Cum Entrance Test) के बाद आपके पास बहुत सरे करियर ऑप्शन है जिन्हे करके आप पाना करियर आप सेट कर सकते है आप इन्हे अपने इंट्रेस्ट और रूचि के आधार पर चुन सकते है।

  • बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ़ सर्जरी
  • बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी
  • बैचलर ऑफ आयुर्वेदक मेडिसिन एंड सर्जरी
  • बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी
  • बैचलर ऑफ होम्योपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी
  • बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी मेडिसिन एंड सर्जरी
  • बैचलर ऑफ फैसिओथेरपी

नीट की तैयारी के लिए बुक 2024

NEET 2024 के लिए बेस्ट बुक्स जो आपको आपके पढ़ने में आपकी मद्दद करती हो।

  • ऑब्जेक्टिव फिजिक्स, एचसी वर्मा
  • फंडामेंटल फिजिक्स, मॉरिसन
  • कॉन्सेप्ट ऑफ़ फिजिक्स,
  • ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, त्रुएमान
  • केमिस्ट्री
  • बायोलॉजी, प्रदीप
  • ऑब्जेक्टिव बायोलॉजी, अनाम
  • सबसे अच्छा है की NCRT से पढाई करे

FAQ’s

क्या बिना कोचिंग के नीट क्लियर हो जाता है?

जी हा बिना कोचिंग के आप नीट निकल सकते है। बस आपको इसके लिए अपने घर पर रहकर ऑनलाइन कोर्स खरीद सकते है इस से आप अपने घर रहा कर सकते है।

नीट की तैयारी सबसे अच्छी कहां होती है

दिल्ली, कोटा राजस्थान, लखनऊ

नीट की तैयारी कितने साल की होती है?

यह आप पर निर्भर करा हैआमतौर पर 2 -4 साल लगता है।

निष्कर्ष

हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया है की NEET Exam Kya Hota Hai, NEET Ka Full Form, NEET Exam Eligibility, नीट करने फायदे, NEET Syllabus 2023, NEET Exam पैटर्न, नीट के लिए आवेदन कैसे करे, नीट आवेदन करने की फीस,

मैं आशा करता हु की आपको यह हमारी पोस्ट पसंद आयी होगी यदि आपका इस से जुड़ा कोई प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम उसका रिप्लाई देने का जरूर कोसिस करेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *