BMLT Course Details in Hindi, फीस, सैलरी, और इस से जुड़ महत्वपूर्ण जानकारी

Amrendra
8 Min Read

BMLT Course Details in Hindi बीएमएलटी कोर्स मेडिकल से जुड़ एक महत्त्व पूर्ण कोर्स है। जब से कोविद-19 आया है तब से हमें मेडिकल की क्या इम्पोर्टेंस अच्छे से पता हो गयी है। यह कोर्स तीन साल का होता है। जिसमे छः महीने का एंटरनसीप भी होती है। इसमें आपको मेडिकल मशीनों से जुडी जानकारी दी जाती जाती है। इसके बाद आपके लिए बहुत सारे करियर ऑप्शन है।

हम इस आर्टिकल में जानने वाले है की BMLT Course Details in Hindi, BMLT Full Form, बीएमएलटी कोर्स क्या है, बीएमएलटी कोर्स की योग्यता, बीएमएलटी कोर्स फीस, बीएमएलटी कोर्स आवेदन प्रक्रया,बीएमएलटी कोर्स एड्मिसन प्रोसेस, बीएमएलटी के बाद करियर स्कोप, बीएमएलटी करने के बाद सैलरी आदि से जुडी जानकारी आपको मिलेगी।

आज हमारे देश भारत सहित पूरी दुनिया में डॉक्टर्स की बहुत जरुरत है हम सबसे ने कोविद में देखा है की हमरे जीवन में डॉक्टर्स का कितना महत्व है। जो भी क्षेत्र बीएमएलटी कोर्स करना चाहते है वह 12 के बाद इस कोर्स को कर सकते है। इसके लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

BMLT Course Details in Hindi

BMLT Course यह एक मेडिकल कोर्स है। इस कोर्स में आपको प्रयोगशाला से सम्बंधित जानकारी पढ़ई जाती है, इस कोर्स को करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी की परीक्षा पास की हो इसके लिए आपकी और आपके पास 12 वी में सइंस स्ट्रीम से हो जिसमे बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स, होना जरूरी है इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है साथ आपको 6 महीने की इंटरेंक्षिप भी करनी होती है। कोर्स करने के बाद आपके लिए करियर बनाने के बहुत सारे ऑप्शन है।

BMLT Course क्या है?

BMLT (Bachelor of Medical Laboratory Technology) Course यह कोर्स एक मेडिकल डिप्लोमा है। जिसमे आपको जाँच केंद्र (प्रयोगशाला) से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी और उनके बारे में शिक्षा दी जाती है। इसे करने के लिए तीन साल का समय लगता है। और आप से 12वी के बाद कर सकते है। इस कोर्स को हम मेडिकल भाषा में “मेडिकल टेक्नीशियन/लैब टेक्नीशियन” के नाम से भी जानते है।

लेब टेक्नीशियन का मुख्य काम पैथोलॉजी में खून की जाँच करना, यूरिन की जाँच करना, और हमारे शरीर से सम्बंधित कोई बीमारी है तो उसका पता लगाने के लिए डॉक्टर जो भी जाँच लिखता है। उसकी जांच लैब टेक्नीशियन करता और पता लगता है की कोण सी बीमारी है। ताकि मरीज का आसानी से इलाज हो सके।

यदि आप लैब टेक्निशयन की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है। तो आपके लिए BMLT Courseसबसे बेस्ट हो सका है यह कोर्स पैरामेडिकल के अंडर आता है। आज हर छोटे बड़े शहर में पैथोलॉजी है। जिसमे 2- 5 लैब टेक्नीशियन की जरूरत पड़ती है। और आप अपना भी पैथोलॉजी दाल सकते सरकारी क्षेत्र में बह नौकरी निकलती है।

BMLT Full Form

BMLT Ka Full Form “Bachelor of Medical Laboratory Technology” होता है। यह एक चिकित्सा के क्षेत्र में डिप्लोमा है।

BMLT Full Form in Hindi

BMLT का हिंदी में फुल फॉर्म “बैचलर ऑफ़ लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी“होता है। यह कोर्स तीन वर्ष का होता है। यह पैरामेडिकल के अंडर आता है।

बीएमएलटी कोर्स के लिए योग्यता (BMLT Course Eligibility)

BMLT Course (Bachelor of Medical Laboratory Technology) में एड्मिसन लेने के लिए आपको BMLT Course के साडी योग्यताओ को पूरा करना होगा तभी आपको एड्मिसन मिलेगा तो जानते है बीएमएलटी कोर्स के लिए योग्यता के बारे में।

  • सबसे पहले आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है।
  • बीएमएलटी कोर्स में एड्मिसन लेने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास करना अनिवार्य है।
  • बीएमएलटी कोर्स के लिए योग्यता में आपके पास 12वी में साइंस में बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स का होना अनिवार्य है।
  • बीएमएलटी कोर्स में आपके 12 वी में न्यूनतम 55% अंक होने जरूरी है।
  • इसके लिए आपकी उम्र 17 से अधिक होनी चाहिए और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
  • बीएमएलटी कोर्स में ापक एड्मिसन दो प्रकर से होता है आधार पर और डाइरेक्ट

BMLT Course में एड्मिसन प्रोसेस

BMLT Course में एड्मिसन यह उस कॉलेज पर निर्भर करता है। की आप सरकारी कॉलेज से BMLT Course कर कर रहे है। या गैर सरकरी सरकरी कॉलेज से BMLT Course करने के लिए आपको पहले एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा आपको तभी एड्मिसन मिलेगा वही प्राइवेट/गैर सरकारी कॉलेज में आपको मेरिट और डायरेक्ट एड्मिसन दिया जाता है।

BMLT Course कितने साल का होता है?(BMLT Course Duration)

हमने आपको ऊपर बताया की BMLT Course Details in Hindi अब हम आपको बायेंगे की यह कोर्स कितने साल का होता है BMLT Course 3 वर्ष का होता है। और साथ ही 6 महीने का इंटरनशिप भी होता है। इन तीन वर्षो के दौरान आपको पैथोलॉजी में उपयोग होने वाली सभी मशीनो की जानकारी आपको दी जाती है और इन मशीन से जाँच कैसे करे ये ये भी सिख्या जाता है।

BMLT Course Syllabus

जब भी आप कोई कोर्स करते है तो आपको सबसे पहले सिलेबस के बारे में जानना बहुत जरूरी है यह आपको आपके कोर्स को और अच्छे से जानने में मदद करता है।

प्रथम वर्ष

  • जैव विज्ञान
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • फीसियोलॉज़ी
  • एनाटोमी
  • मेडिकल प्रयोगशाला
  • केमिस्ट्री
  • फिजिक्स

द्वतीय वर्ष

  • हेमटोलॉज़ी
  • सीतोज्नेटिक्स
  • चिकित्सा पैथोलॉजी
  • क्लिनिकल बायो केमिस्ट्री
  • मेडिकल प्रयोगशाला तकनीकी अध्यन
  • इम्यूनोलॉजी
  • ब्लड बैंकिंग

तृतीय वर्ष

  • ब्लड बैंकिंग और क्रासमैचिंग
  • सेरोलॉजी
  • क्लीनिकल पैथोलॉजी
  • वायरोलॉजी और माइक्रोबिओलॉजी
  • क्लिनिकल बायोकेमिस्ट्री

BMLT Course के लिए भारत के बेस्ट कॉलेजेस

  • अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली
  • क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी), वेल्लोर
  • सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज (एएफएमसी), पुणे
  • पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआईएमईआर), चंडीगढ़
  • किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU), लखनऊ
  • श्री रामचन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई
  • JIPMER (जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च), पुडुचेरी
  • सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
  • ग्रांट मेडिकल कॉलेज, मुंबई
  • सरकारी मेडिकल कॉलेज, तिरुवनंतपुरम

निष्कर्ष

हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया की BMLT Course Details in Hindi, BMLT Full Form, बीएमएलटी कोर्स क्या है, बीएमएलटी कोर्स की योग्यता, बीएमएलटी कोर्स फीस, बीएमएलटी कोर्स आवेदन प्रक्रया,बीएमएलटी कोर्स एड्मिसन प्रोसेस हमने आपको इसे सम्बंधित जानकारी दी है।

में आशा करता हु की आपको BMLT Course Details in Hindi के बारे में जानकारी पसंद आयी होगी यदि आपका इस से जुड़ा कोई प्रश्न है तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपके प्रश्न का जरूर रिप्लाई देंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *