B.El.Ed Course Details in hindi | B.EI.Ed Fees and Eiligibilty

Amrendra
9 Min Read

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है। की B.El.Ed Course Details in hindi और इस से सबंधित सभी प्रकार की जानकारी B.El.Ed Course एक 4 वर्षीय स्नातक कोर्स है। आज के समय में भारत में सरकारी और प्राइवेट नोकरियो को लेकर काफी जयादा कॉम्पिटिशन है। इस वजह से ज्यादा तर स्टूडेंट कोई कोर्स करके आसानी से नौकरी पाने का आसान तरीका है। कोर्स करने के बाद आपके प्रावेट नौकरी और सरकारी नौकरी पाने का कुछ प्रतिशत कॉम्पिटिशन काम हो जाता है।

आज के समय भारत में सरकार द्वारा आय दिन कोई न कोई कोर्स लांच किया जाता है जैसे BDS ताकि नौकरी के लिए सही स्टूडेंट्स का चयन किया जा सके आज हम आपके लिए ऐसा ही B.El.Ed Course Details in hindi लेकर आये है। जो छात्र शिक्षक बनना चाहते है। वह B.El.Ed Course कोर्स के बारे में जरूर पढ़े ताकि उन्हें पता चल सके की हमें कैसे सरकरी शिक्षक बन सकते है।

सभी छात्रों का कोई न कोई सरकारी नौकरी पाना का सपना होता है। और जिन छात्रों का शिक्षक बनने का सपना है। वह छात्र B.El.Ed Course को करके आसानी से नौकरी प् सकते है। यह कोर्स आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह परीक्षा 4 वर्ष में पास किया जाता है। जिसके बाद आपको शिक्षक बनने में काफी हद तक मदद मिल सकती है। B.El.Ed Course मेंअच्छा स्कोर करना भी जरूरी है ताकि आपका मेरिट लिस्ट में नाम आ सके तभी आप का सेलक्शन हो पायेगा।

इस पोस्ट में आप जानेगे की B.El.Ed Course Details in hindi, B.El.Ed Course eligibility in hindi, B.El.Ed Course के लिए एंट्रेंस एग्जाम 2023, B.El.Ed Course कितने साल का होता है?, B.El.Ed syllabus, B.El.Ed Course टॉप कॉलेज भारत

B.El.Ed Course Details in hindi | B.El.Ed क्या होता है?

B.El.Ed का फुल फॉर्म “Bachelor of Elementary Education” तथा हिंदी में बैचलर ऑफ़ एलीमेंट्री एजुकेशन होता है। इस कोर्स को करने के बाद आप एक आप एक प्रार्थमिक शिक्षक बनने का स्नातक कोर्स पूरा कर लेते है ,यह कोर्स 4 साल का होता है। इस चार साल के द्वारं आपको तीन साल में आपको शिक्षक बनने का अध्ययन कराया जाता है। जबकि आपके अंतिम वर्ष में आपको शिक्षक के रूप में बच्चो को कैसे अच्छी शिक्षा दी जाये और आप उन्हें कैसे आसानी से समझा सकते है। साथ ही उन्हें अच्छा शिक्षक बनाना सिखाया जाता है।

B.El.Ed Course सरकार द्वारा इस लिए लाया गया था की बच्चो को हम कैसे अच्छी शिक्षा दे सके। और छात्रों से टीचर कैसे बातचीत करे और बच्चो को होमवर्क देना, बच्चो के साथ तालमेल को सही करना, बच्चो के साथ सही व्यवहार करना सिखाया जाता है। इस कोर्स को जब आप पूरा कर लेते है। तो आपको स्नातक की डिग्री भी दी जाती है। उसके बाद आपको आपकी मेरिट के आधार पर सिलेक्शन दिया जाता है।

B.El.Ed Course Eligibility (B.El.Ed कोर्स करने के लिए योग्यता क्या है?)

किसी भी कोर्स को करने के लिए एक पात्रता राखी जाती है। जिस पूरा करने के पश्चात ही आप उस कोर्स को कर सकते है। तो आज हम आपको बताने वाले है की B.El.Ed Course Details in hindi तथा B.El.Ed Course Eligibility क्या है। जो छात्र टीचर बनना चाहते है तो आपको इसकी एलिजिबिलिटी के बारे म भी पता होना चाहिए। तो हम जानते है की B.El.Ed Course Eligibility क्या है।

  • B.El.Ed Course करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+12 पास करना अनिवार्य है।
  • 10+12 में आपके न्यूनतम अंक 50 प्रतिशत होना जरूर है।
  • B.El.Ed Course करने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम से हो बस पास होना जरूरी है।
  • B.El.Ed Course करने के लिए आपको इसका प्रवेश परीक्षा पास करना जरूरी है।

B.El.Ed Course के लिए एड्मिसन कैसे ले

B.El.Ed Course किसी भी कोर्स को करने के लिए एक फ़ॉर्मेल्टी होती है जिसे आपको पूरा करना होता है। जिसके बाद आप उस कोर्स के लिए एड्मिसन ले सकते है। B.El.Ed Course के लिए आपको एक Entrance Exam देना होता है। यह परीक्षा स्टूडेंट्स की शैक्षिक योग्यता का आपका टेस्ट होता है। जब आप इस परीक्षा को पास करते है तभी आप इस कोर्स को करने के लिए कॉलेज में एड्मिसन ले सकते है। जिसके लिए आपको एग्जाम में अच्छे नम्बर लेन होंगे। जिसकी एक कट ऑफ जारी होती है।

यह कोर्स 4 साल का होता है जिसमे आपको 3 साल शिक्षा और लास्ट अंतिम साल में आपको बच्चो को कैसे पढ़ाया जाता है और आपकी आपकी शिक्षा को अच्छा और बढ़ने का बेहवार तरीका सिख्या जाता है।

बी एल एड कोर्स करने की फीस

यदि हम बी एल एड कोर्स कोर्स करने की औसतन फीस की बात करे तो यह तुलनात्मक रूप से दूसरे कोर्स से कम होती है। और यह एक एहम बात है ,की यह आप किस कॉलेज से बी एल एड कोर्स कर रहे है। यह उस कॉलेज पर निर्भर करता है की आप किस कॉलेज से कर रहे है उसके हिसाब से कॉलेज की फीस होती है आम तोर पर बी एल एड कोर्स की फीस 20000 से लेकर 150000 रुपये प्रति वर्ष होती है। यदि आप बी एल एड कोर्स किसी सरकारी कॉलेज से कर रहे है तो आपको यह फीस सस्ती पड़ेगी वही यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से कर रहे है। तो आपको जायदा फीस देनी पड़ेगी।

बी एल एड कोर्स सिलेबस (B.El.Ed Course Syllabus)

जब आप किसी एग्जाम या कोर्स की तैयारी करते है तो आपको उसके सिलेबस के बारे में जरूर बता होना चाहिए। इसका पाठ्यक्रम में 19 विषयो है। इस प्रकर सभी सब्जेक्ट्स को 19 भागो में बता गया है। यह कोर्स 4 साल का होता है। जिस में छात्र को 19 अलग अलग सब्जेक्ट्स की तैयारी करनी होती है। यह 19 सब्जेक्ट है-

  • सामाजिक विज्ञान
  • मूल गणित
  • जीव विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • भूगोल
  • गणित
  • हिंदी
  • बाल विकास
  • मुख्य प्राकृतिक
  • संचार भाषा
  • अर्थशास्त्र
  • सिद्धांत
  • राजनीतिक विज्ञानं

यह मुख्य विषय होते है। जो आपको B.El.Ed Course में पढ़ाये जाते है। इन सभी सब्जेक्ट को अपने 3 साल के अध्यन के द्वारं पढता है और अपने आखरी यानि चौथे साल में उसे बच्चो को कैसे पढ़ाया जाये ये सिखाया जाता है।

B.El.Ed Course करने के बाद वेतन

जब हम कोई काम करते है तो उस से हमारा स्वार्थ जुड़ा होता है आज हम जानेगे की आखिर कर हमें यह कोर्स करने के बाद कितने रूपये की मिलेगी तो दोस्त प्राथमिक विद्यालय में सरकारी टीचर बन जाते है तो आपको सातवे वेतन के अनुसार 28500 प्रतिमाह से लेकर 65000 प्रतिमाह तक होती है। यद्दी आप किसी प्राइवेट कॉलेज में जॉब कर लेते है तब भी आपको आसानी से 20000 से लेकर 40000 तक की सैलरी मिल जाती है। लेकिन सरकारी प्राथमिक विद्याल मिल जाये तो जायदा अच्छा है

Top B.El.Ed Course in India

  • GSRM Memorial PG College, Lucknow
  • Abdul Razzaq Degree College, Amroha
  • BIMS Lucknow – Bora Institute of Managment Sciences, Lucknow
  • Aditi Mahavidyala,delhi
  • Gargi college, delhi

निष्कर्ष

यदि आपका सपना एक टीचर बनने का है। तो आपको B.El.Ed Course Details in hindi के बारे में जानना और करना चाहिए इस कोर्स करने के बाद आपको शिक्षक की ओकरी तो मिलगी ही और आपको स्नातक की डिग्री भी मिलेगी आझमने जाना की B.El.Ed Course Details in hindi और B.El.Ed Course eligibility in hindi, B.El.Ed Course के लिए एंट्रेंस एग्जाम 2023, B.El.Ed Course कितने साल का होता है?, B.El.Ed syllabus, B.El.Ed Course टॉप कॉलेज भारत हमने आपको इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी दी है यदि कोई समस्या है तो आप कमेंट बॉक्स में जरूर पूछे हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की जरूर कोसिस करेंगे

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *