Bank Manager Kaise Bane?

Amrendra
8 Min Read

दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है की आप Bank Manager Kaise Bane? आज के समय मे बहुत सारे लोगो का सपना है. की वह बैंक मैनेजर बने पर सही गैंडेन्स ना मिल पाने के कारण उनका सपना अधूरा रह जाता है. आज आपको बैंक मैनेजर बनने के बारे मे सही रास्ता बतायेगे और यदि आप यह आर्टिकल सही से पढ़ते है. तो आधी से ज्यादा प्रॉब्लम आपकी सोल्व हो जाएगी.

बैंक मैनेजर की पोस्ट आज भारत मे बैंक सेक्टर की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है इसके बिना भारत की बैंकिंग सेक्टर अपना आसानी से काम नहीं कर सकता है. बैंक मैनेजर बनने के लिए आप को किसी भी स्त्रीम से 12वी की परीक्षा पास होना जरूरी है.

कोई नौकरी हो उस के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है की उसके लिए आपको क्या क्या करना होगा तो आज हम जानेगे की बैंक मैनेजर कैसे बने?, बैंक मैनेजर की 1महीने की सैलरी कितनी होती है?, बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पडती है.

बैंक के क्षेत्र मे बहुत सारे अवसर है बस उन अवसर को भूनने वाला चाहिए, आपकी सही दिशा मे मेहनत और आपकी कठिन परिश्रम आपको आपके सपने तक जरूर पहुचायेगा चाहे आपको बैंक मैनेजर क्यों ना बनना हो।

IBPS का फुल फॉर्म – Institute of Banking Personnel Selection

Bank Manager Kaise Bane?

सरकारी बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको सबसे पहले 10+2 की किसी भी स्ट्रीम से परीक्षा पास करना अनिवार्य है. जिसके बाद ग्रेजुएशन करना होगा. बाद मे आपको आई बी पी एस (IBPS) की परीक्षा पास करनी होंगी IBPS के लिए आपके ग्रेजुएशन मे मिनिमम 60% अंक साथ पास होना जरूरी है. यदि आपके पास MBA या PGDM की डिग्री है तो आपके लिए और आसान है बैंक मैनेजर बनना इस लिए आप इन सभी क्वालिफिकेशन को फील फुल करें और बैंक मैनेजर बने.

जब आप अपना 10+2 कर रहे हो आप हो सके तो उसी के साथ मे आप कंप्यूटर मे भी कुछ ज्ञान हासिल कर ले और कंप्यूटर के कुछ कोर्स हो जो आपको कर लेने चाहिए जिस से आपको बैंक मैनेजर बनने काफ़ी मदद करता है. जैसे – CCC, O Level, Basic of Computer.

Bank Manager Kaise Bane? अगले चरण मे जब आप जब आप अपना 10+2 पूरा कर लेते है तो उसके बाद ग्रेजुएशन करना होता है ग्रेजुएशन पास करने के बाद आप पीओ एग्जाम देकर उसे क्लियर करना होगा जिसके बाद अब बैंक मैनेजर बनने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे.

बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको सब्जेक्ट भी पता होना बहुत जरूरी है कि आप जिस चीज की तैयारी कर रहे हैं उसमें कौन-कौन से सब्जेक्ट से क्वेश्चन आपसे पूछे जाते हैं बैंक मैनेजर का परीक्षा तीन चरणो मे होती है. बैंक मैनेजर पोस्ट के लिए पहले दो चरणों में लिखित टेस्ट होते हैं। जिसे हम प्री और मेंस कहते है एव तीसरे चरण मे इंटरव्यू होता है. जिस के बाद प्री मेंस और इंटरव्यू के बेस पर मेरिट तैयार की जाती है.

इंजीनियर कैसे बने?

पायलट कैसे बने?

आईएएस ऑफिसर कैसे बने

डॉक्टर कैसे बने

Bank Manager Kaise Bane?

जब आप अपना बैंक मैनेजर के लिए पहला पेपर क्लियर कर लेते हैं उसके बाद आप सेकंड पेपर में जब बैठते हैं तो सब्जेक्ट लगभग यही सेम होते हैं. लेकिन उनको चीज का थोड़ा मॉडल बढ़ जाता है और क्वेश्चन आपसे तक पहुंचता है.

जब आप अपना पहला पेपर और दूसरा पेपर क्लियर कर लेते हैं तो उसके बाद आपको बैंक पीओ पद पर नियुक्ति मिलती है नियुक्ति मिलने के बाद आपको बैंक से संबंधित सभी चीजों का प्रशिक्षण दिया जाता है सिर्फ ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें बैंक में पीओ की नौकरी दी जाती है बैंक में पीओ के पद पर ही नियुक्त किए जाते हैं यदि आप पियो के पद पर रहकर अच्छा काम करते हैं तो आपको 2 से 3 साल के बाद आपका प्रमोशन करके असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है।

बैंक मैनेजर की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

जब आप किसी भी जॉब के लिए तैयारी करते हैं तो आपके मन में सबसे पहला सवाल होता है कि इस पोस्ट को पाने के बाद हमें सैलरी कितनी मिलेगी तो दोस्त बैंक मैनेजर की 1 महीने की औसतन सैलरी ₹25000 से लेकर के ₹75000 तक की प्रति महीने होती है। जो स्टूडेंट शुरुआत में प्रयुक्त अधिकारी के रूप में पोस्टिंग होती है उनकी सैलरी लगभग ₹20000 से लेकर ₹30000 के बीच में होती है

भारत मे बैंकों की लिस्ट

Bank Manager Kaise Bane के लिए आपको पता होना जरूरी है की आखिर कर भारत मे कितनी बैंक्स है भारत मे बैंको की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

सरकारी बैंको की लिस्ट

भारत मे अभी तक जितनी भी सरकारी बैंक है उनकी लिस्ट हमें आपको निचे दी है

  • Bank of India
  • Bank of Baroda
  • Punjab National Bank
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Central Bank of india
  • Indian Bank
  • Union Bank of India
  • State Bank of India
  • UCO Bank
  • Indian Overseas Bank

भारत में प्राइवेट बैंक की लिस्ट

भारत में जितने प्राइवेट बैंक के हैं उनका नाम नीचे दिया गया

  • Axis Bank
  • Federal Bank
  • HDFC Bank
  • HSBC बैंक
  • ICICI Bank
  • RBL Bank
  • Induslnd Bank
  • Citi bank
  • Kotak Mahindra Bank

IBPS जॉब क्या है?

IBPS ( इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन )एक भारतीय संस्थान है जो भारत मे बैंकिंग सेक्टर के क्षेत्र मे बच्चों के लिए Exam कंडक्ट करती है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन एक बैंकिंग भर्ती निकाय है जो विभिन्न बैंकिंग कैरियर परीक्षाएं आयोजित कर आता है इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन के द्वारा भारत में कुछ अहम एग्जाम आयोजित कराए जाते हैं जैसे- क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB), PO

निष्कर्ष

मैं तो आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया कि आईबीपीएस क्या होता है हम बैंक मैनेजर कैसे बन सकते हैं और आईबीपीएस संस्था हमारे लिए कैसे काम करती है और आप बैंक मैनेजर बनने के बाद आपको कितनी सैलरी पे करता है यदि आपको हमारी इस बात से कुछ भी सीखने को मिला हो तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोगों तक या पहुंच सके और वह बैंक मैनेजर बनने में उनको आसानी मिले

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *