B.Ed Kya Hai – B.Ed Kitne Saal ka hota hai, पूरी जानकारी

Amrendra
9 Min Read

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे की B.Ed Kya Hai और B.Ed Kitne Saal ka hota hai, जो स्टूडेंट अपना टीचिंग के क्षेत्र में अपना फ्यूचर बनाना चाहते है। उन स्टूडेंट्स के लिए बी.एड सबसे बेहतर हो सकता है। यह कोर्स आपके टीचर बनने की रह आसान बनता है।

B. Ed (बैचलर ऑफ एजुकेशन ) इसे हम स्नातक करने के पश्चात कर सकते है। जो छात्र शिक्षा के क्षेत्र मे अपना करियर बनाना चाहते है। उनके लिए बेस्ट कोर्स मना जाता है। इस कोर्स को करने के पश्चात आप स्कूल, कॉलेज, मे जॉब पा सकते है।

मौजूदा समय में भारत में टीचर की सबसे ज्यादा पोस्ट निकलती है। जिसकी वजह से स्टूडेंट सबसे ज्यादा बी.एड कोर्स को करना पसंद करते है। यह कोर्स आपको टीचर के लगभग सभी क्षेत्र में आपकी आपकी सहायता करता है।

हम आपको आज B.Ed Kya Hai के बारे में विस्तार में जानकारी देने वाले है। जैसे – B.Ed Kitne Saal ka hota hai, B. Ed के लिए योग्यता, B.Ed kaise kare, B.Ed kitne saal ka hota hai, B. Ed syllabus, Top B. Ed colleges, B. Ed करने के फायदे, इन सबसे सम्बंधित जानकारी आपको इस पोस्ट मे मिलेगी

B.Ed Kya Hai

B.Ed Kya Hai – B.Ed का फुल फॉर्म “Bachelor of Education है। इसका हिंदी मे “शिक्षा स्नातक” भी कहते है। B.Ed कोर्स आमतौर पर 2 वर्ष का होता है। जिसमे 4 सेमेस्टर होते है। लेकिन कुछ क्षेत्रो के लोए 1 साल का भी होता है। इस कोर्स को करने के लिए आपको अपने पास के किसी शिक्षा संस्थान और विश्वविद्यालय से यह कोर्स कर सकते है। बी.एड का कोर्स शिक्षा के क्षेत्र मे अपना करियर बनने के लिए करते है। और उनके लिए भी उपयोगी है जो शिक्षा के क्षेत्र मे प्रशाशनिक काम करना चाहते है. जैसे की प्रधानाचार्य, शिक्षा प्रशासन, शिक्षा निदेशक, आदि।

2 वर्ष के B. Ed Course के द्वारान स्टूडेंट को शिक्षक बनने से जुडी हुवी जानकारी दी जाती है। इन दो वर्षो के माध्य मे आपको समझाया जाता है। की आप बच्चों को स्कूल मे कैसे पढ़ाये, बच्चों को कैसे समझाये की उनको जल्दी समझ आने लगे, ज्यादा बच्चे हो तो उन्हें कैसे समझाये, आपको दो वर्षो के अंतराल मे टीचिंग के सम्बंधित जानकारी दी जाती है।

जब आप B.Ed का कोर्स कर रहे होते है। तो आपको इंटर्नशिप के लिए अलग-अलग स्कूलों में भेजा जाता है ताकि कैंडिडेट शिक्षक के रूप में अपनी पकड़ मजबूत बना सकें। और अपनी पढ़ने की स्किल को और बेहतरीन कर सके।

B Ed kaise kare

जब ही कोई कोर्स करने की सोचते है। तो आपके मन ये सवाल करूर आता है। की B.Ed Kya Hai आखिर इसे करने के लिए kya क्वालिफिकेशन लगेगी। हर कोर्स के लिए शिखा का अलग क्राइटेरिया होता है। आईये हम जानते हैं की B Ed kaise kare

  • तैयारी कर रहे स्टूडेंट को 12वी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करना अनिवार्य है।
  • 12वी के पश्चात् उसका ग्रेजुएट होना जरूरी है और वह किसी भी विषय से भी कर सकता है।
  • B. Ed कोर्स करने के लिए स्नातक मे 50 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है।
  • B. Ed करने के लिए आपका स्नातक किसी भी विषय से हो कोई दिक्कत नहीं है।
  • इसमें आपकी आयु काम से काम 21 वर्ष होना जरूरी है।

B.Ed Course Admission Details and entrance exam

B.Ed कोर्स मे एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को 12वी के बाद स्नातक करना होता है। उसके बाद आप कॉलेज और शिक्षा संस्थानों के द्वारा Entrace Exam (प्रवेश परीक्षा ) देना होता है Entrace Exam मे पास होने के बाद एक मेरिट लिस्ट बनायीं जाती है। जिसके आधार पर स्टूडेंट को दाखिला दिया जाता है।

यदि आप प्रवेश परीक्षा मे नहीं बैठना चाहते तो आपको पता करना होगा की कौन से कॉलेज है जो बिना प्रवेश परीक्षा के डायरेक्ट एडमिशन देते है। डायरेक्ट एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को कॉलेज में जाकर एडमिशन फॉर्म भरने के साथ-साथ फीस भी जमा करनी होती है, इसके बाद उन सभी स्टूडेंट को एडमिशन दे दिया जाता है।

B. Ed Course fees – B.Ed की फीस कितनी है?

B. Ed Course fees – B.Ed की फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस कॉलेज से कर रहे हैं। सरकारी कॉलेज या प्राइवेट कॉलेज दोनों की फीस में काफी अंतर होता है और यह राज्य पर भी निर्भर करता है कि आप किस राज्य से कर रहे हैं सब राज्य का शिक्षा का टैक्स अलग-अलग है।

B.Ed कोर्स की फीस आमतौर पर ₹20000 से लेकर के ₹100000 के बीच में होती है। या आप इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस संस्थान से कर रहे थे और सरकारी संस्थान से B.Ed कर रहे हैं तो आमतौर पर सरकारी की फीस ₹20000 से लेकर ₹50000 के बीच होती है और यदि आप वहीं निजी संस्थान से कर रहे हैं तो B.Ed की फीस आमतौर पर ₹50000 से लेकर के ₹100000 तक की हो सकती है

Top colleges for B.Ed course in India – भारत के टॉप B.Ed कॉलेजेस

  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ दिल्ली
  • यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ (उत्तर प्रदेश )
  • कोलकाता यूनिवर्सिटी
  • तमिल नाडु टीचर्स एजुकेशन यूनिवर्सिटी(चेन्नई )
  • मगध यूनिवर्सिटी
  • बेंगलुरु यूनिवर्सिटी (कर्नाटक )
  • मध्य प्रदेश भोज यूनिवर्सिटी (भोपाल)
  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी (हरियाणा )
  • गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन
  • डॉ बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी हैदराबाद
  • यूनिवर्सिटी आफ कालीकट
  • रांची यूनिवर्सिटी
  • कस्तूरी राम कॉलेज आफ हायर एजुकेशन ( न्यू दिल्ली)
  • मुंबई टीचर्स ट्रेंनिंग मुंबई
  • चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी(मेरठ )
  • दयानंद वूमेंस कॉलेज ( देहरादून)
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

B.Ed syllabus

B.Ed का कोर्स 2 साल का होता है जिसको 4 सेमेस्टर में बांटा जाता है और हर सेमेस्टर में अलग-अलग सब्जेक्ट पढ़ाया जाते हैं अब हम जानेंगे किस सेमेस्टर में कौन से सब्जेक्ट पढ़ाए जाते हैं

सेमेस्टर -1

  • ICT in education
  • childhood and growing up
  • Xender school and Society
  • education and contemporary India
  • language across the curriculum
  • understanding self, personality and yoga
  • development and management in school education
  • communication skill and expose story written

सेमेस्टर -2

  • ICT application
  • fine arts and थिएटर
  • learning and टीचिंग
  • assessment for लर्निंग
  • Content and pedagogy
  • content and pedology 2
  • pre internship

सेमेस्टर 3

  • content and pedology 3
  • content and pedology for
  • ICT meditation
  • video lesson
  • submitted lesson with the integration of skill इन्क्लूडिंग
  • School internship

सेमेस्टर 4

  • knowledge and curriculum
  • National concern and education
  • guidance and काउंसलिंग
  • creating and inclusive school
  • Electrician examination

B.Ed course salary

जब आप अपने B.Ed के 2 वर्ष पूर्ण कर लेते हैं तो आप जॉब करने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं यदि आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर रहे हैं तो आज की सैलरी की स्टार्टिंग ₹10000 से लेकर के ₹25000 तक की होती है यह वही सरकारी विभाग में सरकारी टीचर बन जाते हैं तो आपके लिए यह सैलरी ₹25000 से लेकर के ₹60000 तक होती है।

Read More

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपने अभी तक की B.Ed Kya hai, B.Ed Kitne Saal ka hota hai, और B.Ed कोर्स से संबंधित सभी जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में दी है यदि आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह B.Ed कोर्स करने में आसानी मिले और उन्हें कहीं इधर-उधर भटकना न पड़े

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *