CS Course Details in Hindi 2024: 12वी के बाद सीएस कोर्स कैसे करे,

Amrendra
9 Min Read

CS Course Details in Hindi 2024: पूरी दुनिया में आज के समय ज्यादातर बड़ी कंपनी प्राइवेट सेक्टर की है। जिनमे बहुत सरे पद होते है उनमे से एक CS (Company Secretary) का होता है। इनका कंपनी में एहम पद एम रोल होता है यदि सही मायने में कहा जाये तो एक तरह से कंपनी को यही ऑपरेट है. जितना अहम यह पद होता है इसकी उतनी ही ज्यादा जिम्मेदारी भी होती है यदि किसी कम्पनी का एक CS (Company Secretary) अच्छे से काम करता है और हर छोटी से छोटी कमियों को दूर करता है तो वह उस कंपनी को बहुत उचाई तक ले जा सकती है।

आज के समय में पूरी दुनिया प्राइवेट सेक्टर की तरफ जाती हुई दिखाई दे रही है जैसे कि अमेरिका जो है वह प्राइवेट सेक्टर पर ही चलता है और इसी वजह से आज दुनिया में अमेरिका की सबसे बड़ी-बड़ी कंपनी शामिल हैं जिनमें से एप्पल माइक्रोसॉफ्ट टेस्ला जैसी बड़ी कंपनियां जो की पूरी दुनिया पर राज करती है यह सब प्राइवेट सेक्टर की वजह से हुआ है और आज पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा अगर जॉब्स कहीं निकलती है

प्राइवेट सेक्टर जैसे भारत में टीसीएस कंपनी में आज के समय में लाखों लोग जॉब कर रहे हैं आज के समय में पूरी दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है हर चीज के लिए इंसान को मशीनरी की जरूरत पड़ती है लेकिन उसे मशीनरी की हर एक इनफॉरमेशन उसे इंसान के पास होती है जो इसे ऑपरेट कर रहा होता है उसी में से एक होता है CS या एक महत्वपूर्ण पद होता है इसकी योग्य वाले मुख्य लोगों की आवश्यकता होती है जो विभिन्न प्रकार से कंपनी का संचालन कर सके कंपनी किस प्रोडक्ट या सर्विस को बनाकर उसे बेचने का कार्य करती है जिसका प्रमुख कार्य होता है कंपनी में कितना माल बिका या क्या उसका फाइनेंशियल और कानून रूप और हर प्रकार की कंपनी की देखरेख के लिए की को रखा जाता है।

CS (Company Secretary) का कोर्स करने के बाद आपके पास बहुत सरे जॉब्स के ऑप्शन खुल जाते है। यदि आप कोर्स करके कड़ी मेहनत करते है तो आपको बड़ी कम्पनी में अहम पद मिल सकता है इसके लिए आपको 10+2 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए। आज हम आपको इस आर्टिकल में CS Course Details in Hindi 2024 से संबधित सभी प्रकर की जानकरी देने वाले है आपको इस आर्टिकल को सही से रीड करना है।

CS Kya Hota Hai?

CS यह किसी भी बड़ी कम्पनी का एक जिम्मेदारी वाला पद होता है. यह कंपनी सचिव, एक कंपनी के क़ानूनी, वित्तीय और प्रशासनिक मामलो को देख रेख करने वाला होता है। और साथ ही बोर्ड ऑफ़ डयरेक्टर को सही सलाह देना, कंपनी का लेखा जोखा सही रखना जरूरत के सभी दस्तावेज को तैयार करने के साथ कंपनी को एक नयी उचाईयो तक ले जाने का काम करना ये अहम कार्य करना होता है।

किसी भी कंपनी में कंपनी सेक्रेटरी का सबसे अहम रूल होता है वर्तमान समय में कंपनी के प्रत्येक कार्य करने के लिए अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग लोग रखे जाते हैं उन अहम पदों में से एक पद होता है की का यह कंपनी के सभी कार्यों में एक प्रकार से इंवॉल्व रहता है चाहे कंपनी के लिए कोई इलीगल एक्सप्रेस का कारभार संभालना हो या कंपनी की सिक्योरिटी या कंपनी का कॉरपोरेट और सिक्योरिटी कानून की जिम्मेदारी यही उठता है इसके अलावा कंपनी के अधिकारी और लीगल कंप्लायंस का कानूनी रूप से निर्णय करने में भी अहम रोल निभाता है कंपनी सेक्रेट्री जितनी भी बड़ी कंपनी होती है उनको आए दिन किसी ने किसी बड़ी समस्या से सामना करना पड़ता है उसे भी समस्याओं से निपटने के लिए कंपनी, कंपनी सेक्रेटरी का पद निकलती है

CS ka Full Form

CS का फुल फॉर्म Company Secretary होता है। यह किसी भी कंपनी के लिए एहम पद होता है।

ANM Course Details in Hindi 2024, योग्यता, फीस, सिलेबस, नौकरी, सैलरी

CS कोर्स के लिए योग्यता (CS Course Eligibility)

CS (Company Secretary) यह एक जिम्मेदारी वाला अहम पोस्ट होती है. इस कोर्स को करने के लिए आपको कुछ निम्नलिखित योग्यताओ की जरूरत होती है। हम उन्हें नीचे देखते है।

  • कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए आपको सबसे पहले 12वीं की परीक्षा उतरन करनी होगी।
  • कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए आपको 12वीं की परीक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करनी होगी तभी आप इसके लिए योग्य होंगे।
  • जब आप 12वीं की परीक्षा पास करेंगे तब आपके 12वीं में काम से कम 50% अंक होने चाहिए।
  • इसमें आपको 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम से करनी होगी तभी आपको कॉलेज में दाखिला मिलेगा
  • कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ़ इंडिया में फाउंडेशन का कोर्स करने के लिए आवेदन करना होगा।
  • कंपनी सेक्रेटरी बनने के लिए आपको फाउंडेशन कोर्स में 8 महीने की अवधि वाला कोर्स चुनना होगा।
  • जब आप यह कोर्स कर लेते हैं तब आपको मैरिड के आधार पर सिलेक्शन किया जाता है
  • जब आप यह कोर्स कर रहे होते हैं तो कोर्स के दौरान आपको कंपनी को कैसे हैंडल करना है कंपनी की रिलेटेड सभी बारीक चीजों को आपको सिखाया जाता है जिससे आवाज कंपनी में ज्वाइन करें वहां पर आप कंपनी को और नहीं ऊंचाइयों तक ले जा सके।

CS कोर्स फीस (CS Course Fees)

CS Course Details in Hindi 2024 का कोर्स करने के लिए या आप पर पर निर्भर करता है कि आप किस इंस्टीट्यूट से यह कोर्स कर रहे हैं क्योंकि हर इंस्टिट्यूट का वहां पर निर्भर करता है कि वह कितनी फीस ले रहे हैं लेकिन हम आपको आज एक एवरेज फीस बताएंगे जो की कंपनी सेक्रेटरी के लिए ली जाती है फाउंडेशन कोर्स स्टार की फीस ₹9000 होती है वही इंटरमीडिएट कोर्स की फीस ₹12000 होती है और फाइनल कोर्स के स्तर की फीस ₹15000 के आसपास होती है यदि आप यह फीस एक साथ जमा करना चाहते हैं तो या फीस 36000 रुपए के आसपास होती है जब आप गैस कंपनी सेक्रेटरी का कोर्स करते हैं तो वहां के छात्रवृत्ति का फॉर्म जरूर भर इससे आपको कुछ छात्रवृत्ति भी प्रदान होती है यदि आप इसके मापदंड में सही साबित होते हैं

CS Course करने के बाद सैलरी

जब भी हम कोई कोर्स करते हैं तो उसके पीछे का हमारा मोटिवेशन होता है कि हमें क्या कोर्स करने के बाद जब हमारी जॉब लग जाएगी तो हमें सैलरी क्या मिलेगी तो दोस्त एक बात हम आपको बता दें इसमें आपका काम जितना अच्छा होगा आपको सैलरी भी उतनी ही अच्छी मिलेगी इस क्षेत्र में आपका जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता जाएगा आपको सैलरी भी बढ़ती जाएगी जितना अच्छा कंपनी के साथ करेंगे और कंपनी की वैल्यूएशन बढ़ाएंगे कंपनी भी आपकी वैल्यूएशन के साथ आपकी सैलरी भी बढ़ती है। अगर सैलरी की बात की जाए तो आमतौर पर इसमें आप की सैलरी ₹200000 से ₹400000 सालाना होती और उसके बाद यह आपके अनुभव पर भी निर्भर करता है कि आपको इस फील्ड में कितना अनुभव है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टकल के माध्यम से बताया है कि CS Course Details in Hindi 2024 कैसे कर सकते हैं कोर्स करने के लिए क्या योग्यता चाहिए और कोर्स करने की फीस क्या है और इसका कार्य क्या होता है और कोर्स करने के बाद आपको सैलरी क्या मिलेगी मैं आशा करता हूं आपको यह हमारी CS Course Details in Hindi 2024 पसंद आई होगी यदि आपका कोई इस आर्टिकल से संबंधित सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं उसका रिप्लाई देने की जरूर कोशिश करेंगे 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *