Engineer Kaise Bane? | 12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?

Amrendra
8 Min Read

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार मे बताने वाले है की Engineer Kaise Bane? और इस से जुडी सभी जानकारी इस पोस्ट मे मिलेंगी जैसे – 12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?, इंजीनियर बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है?, इंजीनियर बनने के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है, इंजीनियर की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?, इंजीनियर कितने प्रकार के होते हैं?, इंजीनियर बनने के लिए कितना पैसा लगता है?,

आज समय मे एक स्टूडेंट का सपना होता है. की वह Engineer Kaise Bane? या फिर डॉक्टर कैसे बने लेकिन आज हम बात करने वाले है. Engineer की Engineer Kaise Bane? इंजीनियर की पढ़ाई भारत सहित पूरी दुनिया मे सबसे टफ मानी जाती है.

आज के समय मे पूरी दुनिया मे इंजीनियर की मांग है. जितनी भी बड़ी-बड़ी कंपनी है. सब मे खूब डिमांड है. एक अच्छे इंजीनियर की आज आधे से जायदा दुनिया केवल इंजीनियर ही के दम पर चल रही है. लेकिन इंजीनियर बनना इतना आसान काम भी नहीं है. IIT इंट्रेन्स एग्जाम दुनिया का सबसे कठिन एग्जाम मना जाता है।

Engineer Kaise Bane? एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया मे सबसे जायदा इंजीनियर भारत से निकलते है.यदि आप एक अच्छे इंजीनियर है.तो आपकी सैलरी लाखो मे नहीं करोडो मे हो सकती है. एक भारतीय इंजीनियर गूगल जैसी कंपनी का CEO है सुन्दर पीचाई जिसकी सैलरी सालाना 1854 करोड़ रुपये है.।

अब आप पूरा आर्टिकल ध्यान से पढ़े ताकि आप से कोई पॉइंट मिस ना हो सके इस वो सभी बाते बताई गयी है आपको 12वी के बाद आसानी से अपना IIT निकल कर इंजीनियर कॉलेज मे दाखिला ले सकते है.

Engineer Kya Hota hai?

इंजीनियर की डेफिनेशन सब जगह अलग-अलग हो सकती है लेकिन काम एक ही होता है. अगर हम आसान भाषा में कहें तो इंजीनियर एक इंसान जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका हो जो चीजों को डिजाइन करने बनाने के लिए साइंस और मैथमेटिक्स का उपयोग करता हो जो जटिल कार्य को आसान बना दे उसे इंजीनियर कहते हैं.

Engineer Kaise Bane?

आज के समय में पहले समय से इंजीनियर (Engineer Kaise Bane?) बनना कुछ हद तक आसान हो गया है क्योंकि छात्र आज के समय में छात्र यूट्यूब इंटरनेट से अपनी पढ़ाई को थोड़ा इजी बना लेते हैं पहले के समय में इतना आसान इंजीनियरिंग करना नहीं था. इंजीनियर बनना भारत में आज के समय में ना के बराबर है क्योंकि लाखों के हिसाब से बच्चे एंट्रेंस एग्जाम में बैठते हैं और उनमें से कुछ परसेंट छात्र ही क्वालीफाई कर पाते हैं.।

Education

अगर आप भारत में इंजीनियर बनने की सोच रहे हैं तो आपको डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग को चुनना होगा जिसके लिए आपको कम से कम 3 साल की पढ़ाई करनी होती है यदि आप इस में दाखिला लेना चाहते हैं तो आप को न्यूनतम दसवीं पास होना अनिवार्य है. यदि आप 12वीं के बाद इंजीनियरिंग कोर्स सुनते हो तो आपको 12वीं में साइंस स्ट्रीम से होना जरूरी है जिसमें मैथमेटिक्स केमिस्ट्री और फिजिक्स होना चाहिए।

इंजीनियर कितने प्रकार के होते हैं?

आज भारत मे इंजीनियर की बहुत सारी फील्ड है. भारत जब से एक ग्रोइंग नेशन बन है तब से हजारों फील्ड इस छेत्र मे हो गयी है उन्ही मे से कुछ महत्व पूर्ण

  1. Railway Engineer
  2. Software Engineer
  3. Civil Engineer
  4. Marine Engineer
  5. Electronical Engineer
  6. Chemical engineer

आप को जितने भी नाम इंजीनियर की केटेगरी बताई गयी है वह सब टॉप क्लास की केटेगरी मे आती है. अब हम इनके बारे मे थोड़ा विस्तार से जान लेते है. की आखिर कार किस का क्या काम है.

Software Engineer kaise Bane?

यदि आप के मन मे ये सवाल है की Software Engineer kaise Bane? इस के लिए आपको सबसे पहले आपको 12वी की परीक्षा उतरीन करनी पड़ेगी। वो भी साइंस स्त्रीम से जिसमे फिसिक्स, कैमेस्टरी, मैथ होना जरूरी है 50 प्रतिशत अंक के साथ होना जरूरी है. जिस के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कंप्यूटर साइंस एंड फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से रिलेटेड कोर्स कर इस फील्ड में आप एंट्री कर सकते हैं कोर्स जब आपका पूर्व हो जाएगा उसके बाद आप कहीं इंटर्नशिप करनी होती है. जिस के बाद आप एक इंजीनियर बन जाएंगे।

आप किसी भी कॉलेज से बीटेक में स्नातक की पढ़ाई करने के पश्चात भी इंजीनियर बन सकते हैं

Pilot kaise bane? | Pilot kaise bane after 12th

IAS Officer kaise bane | 12वीं के बाद आईएएस ऑफिसर कैसे बने?

सीबीआई ऑफिसर कैसे बने?

इंजीनियर बनने के लिए कितना पैसा लगता है?

क्या कोई भी पर्टिकुलर आपको नहीं बता सकता है कि इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए आपको कितना पैसा देना पड़ सकता है क्योंकि यह निर्भर करता है कि आप किस कॉलेज से आप अपना इंजीनियरिंग डिग्री कर रहे हैं एवरेज आज के समय में इंजीनियरिंग करने के लगभग 3 लाख से लेकर के ₹5लाख तक की कॉलेज की फीस है

यदि आज आप आप के समय में बीटेक करते हैं तो आपका एवरेज खर्चा तकरीबन 4 से ₹500000 कॉलेज की फीस आता है

इंजीनियर की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

जब आप कोई नौकरी की तैयारी करते है या कोई डिप्लोमा करते है सबसे पहला आपका ये सवाल रहता है की आखिर कर सैलरी कितनी है. तो दोस्त आप को बता दे की भारत मे इंजीनियर की औसतन सैलरी 30 हजार से लेकर एक लाख रूपये तक रहती है. और यदि आप सरकारी इंजीनियर बनना चाहते है तो आपको महीने के 30 हजार से 40 हजार के बीच रहती है. लेकिन जब आपको इस फील्ड मे ज्यादा अनुभव हो जाता है तो पांच लाख तक हो जाती है.

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया कि आप एक इंजीनियर कैसे बन सकते हैं इंजीनियर कितने प्रकार के होते हैं और आप 12वीं करने के बाद किस प्रकार से एक बढ़िया इंजीनियर बन सकते हैं और एक इंजीनियर की सैलरी कितने रुपए तक की हो सकती है यदि आपको यह हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने उन दोस्तों के पास जरूर भेजें जो अप फ्यूचर में इंजीनियर बनना चाहते हैं या अभी जो पीछे बाप के भाई बहन हैं उनको यह जरूर पढ़ाएं ताकि वह एक अच्छे इंजीनियर बन सके।Engineer Kaise Bane?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *