Fashion Designer Course in Hindi, योग्यता, फीस, कॉलेज, जॉब, सैलरी, सिलेबस,

Amrendra
8 Min Read

यदि आप का सपना Fashion Designer बनना है तो इसके लिए आपको Fashion Designer Course in Hindi के बारे में जानना बहुत जरूरी है। आप हर एक वो पॉइंट पता होना जरूरी है जो आप को यह फैशन के क्षेत्र में आगे ले जायेगा। यह एक ऐसा क्षेत्र है जंहा पर बहुत सारे जॉब्स के अवसर है। आज के आने वाले समय में सबसे जयदा डिमांड में होने वाला वाला कोर्स है। एक Fashion Designer की बहुत जगह मांग है जैसे – मूवी में, आप अपना स्टोर खोल सकते है।, एक्टर्स के परसनल डिज़ाइनर और बहुत सरे आपके लिए अवसर है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में बाटने वाले है की Fashion Designer Course in Hindi, Fashion Designer Course Qualification, Fashion Designer Course Fees, Fashion Designer Course college, 12वी के बाद फैशन डिज़ाइनर कैसे बने, Fashion Designer Course salary, Fashion Designer Course syllabus, अदि से सम्बंधित जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है।

Fashion Designer Course करने के लिए आपके पास 12वी की किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना जरूरी है। जिसके बाद ही आपको एड्मिसन मिलेगा। यह कोर्स एक वश से लेकर चार वर्ष तक होता है यह आप पर निर्भर करता है की आप ने कोण सा क्षेत्र चुना है।

Fashion Designer Course in Hindi

बैचलर ऑफ़ फैशन डिज़ाइन (BFD) यह Fashion Designing का एक अंडरग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। जिसमे छात्रों को फैशन इंडस्ट्री में काम करने के लिए बारे में सिख्या और पढ़ाया जाता है। Fashion Designer Course की अवधि तीन से चार वर्ष की होती है। Fashion Designer Course में आपको हर एक चीज़ के बारे में बारीकी से पढ़या जाता है। जिसमे डिजाइनिंग, नमूना बनाना, कपडे के बारे में, स्टाइलिंग, फैब्रिक और टेक्सचर का चयन, फैशन मार्केटिंग, आदि के बारे में बताया और ट्रेनिंग दी जाती है।

BFD Ka Full Form

BFD का फुल फॉर्म “Bachelor of Fashion Design” होता है। यह कोर्स की आने वाले समय में बहुत जयदा डिमांड होने वाली है। यह आपके लिए एक बेस्ट कोर्स है। साबित हो सकता है।

Physiotherapy Course in Hindi: योग्यता, फीस, कॉलेज, जॉब, सैलरी, सिलेबस

Fashion Designer Course Qualification (फैशन डिज़ाइनर के लिए योग्यता)

बैचलर ऑफ़ फैशन डिज़ाइन (BFD) कोर्स करने के लिए आपको निचे बताये गए मनको को पूरा करना होगा आप तभी इसके लिए योग्य हो पाएंगे इसके लिए निम्नलिखित है।

  • बैचलर ऑफ़ फैशन डिज़ाइन (BFD) कोर्स करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+12 से पास किया होना चाइये।
  • बैचलर ऑफ़ फैशन डिज़ाइन (BFD) कोर्स करने के लिए 12 में आप किसी भी स्ट्रीम से हो आप बैचलर ऑफ़ फैशन डिज़ाइन (BFD)कोर्स कर सकते है। और साथ ही आपके 12वी में 50 % अंक से अधिक होने जरूरी है।
  • बैचलर ऑफ़ फैशन डिज़ाइन (BFD) कोर्स करने के लिए आप दो तरीके से एड्मिसन ले सकते है पहला प्रवेश परीक्षा से दूसरा इंटरव्यू के माध्यम से।
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।

बैचलर ऑफ़ फैशन डिज़ाइन (BFD) के लिए प्रवेश परीक्षा (इंट्रेंस एग्जाम)

बैचलर ऑफ़ फैशन डिज़ाइन (BFD) में दाखिला लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा का भी सामना करना पड़ता है। इस लिए विभिन एग्जाम लिए जाते है। उनमे से प्रमुख इंट्रेंस एग्जाम लिस्ट

  • AIEED
  • CEED
  • NIFT
  • DAT
  • IIAD

Fashion Designer Course कितने साल का होता है?

बैचलर ऑफ़ फैशन डिज़ाइन (BFD) कोर्स की आमतौर पर अवधि तीन से चार वर्ष होती है। इन वर्षो में आपको डिजाइनिंग, नमूना बनाना, कपडे के बारे में, स्टाइलिंग, फैब्रिक और टेक्सचर का चयन, फैशन मार्केटिंग, आदि के बारे में बताया और सिखाया जाता है। इस कोर्स करने के पास अनेको जॉब्स की भरमार रहे गई आज समय एक फैशन डिज़ाइनर की हर जगह मांग है। और आज के युबा इस कोर्स में अपना रुझान भी दिखा रहे है। और इसे आप 12वी के बाद अशनि से कर भी सकते है।

बैचलर ऑफ़ फैशन डिज़ाइन (BFD) की फीस कितनी होती है?

यह आप पर निर्भर करता है की किस संसथान से बैचलर ऑफ़ फैशन डिज़ाइन का कोर्स कर रहे है। क्योकि यदि आप प्राइवेट संसथान से करेंगे तो आपको जयदा फीस देनी होगी वही यदि आप सरकारी संसथान से करते है। तो यही आपको फीस कम देनी होगी। लेकिन सरकारी कॉलेज या यूनिवसिटी में दाखिला लेने के लिए आपको पहले एंट्रेंस एग्जाम से पास होकर गुजरना पड़ेगा तभी आपको दाखिला मिलेगा। वही सरकारी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में यह फीस 45,000 से लेकर 60,000 तक रहती है। वही प्राइवेट कॉलेज में बैचलर ऑफ़ फैशन डिज़ाइन (BFD) की फीस 80,000 से लेकर 150,000 तक रहती है।

Fashion Designer Course Top Colleges (फैशन डिज़ाइनर कोर्स कॉलेज)

आज हम आपके लिए भारत के बेस्ट कॉलेज की लिस्ट बताने वाले है जिसमे हमने आपको वहां के फीड बैक और रेटिंग के हिसाब से रखा है।

  • एनएमआईएमएस, मुंबई
  • नेशनल इंस्टिट्यूट फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट्स डिज़ाइन, नई दिल्ली
  • शारदा विश्वविद्यालय
  • मेवाड़ विश्वविद्यालय
  • लवली प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी
  • एमिटी यूनिवर्सिटी
  • पारुल यूनिवर्सिटी
  • एसआरएम विश्वविद्यालय
  • अंसल विश्वविद्यालय
  • पीईएस विश्वविद्यालय

बैचलर ऑफ़ फैशन डिज़ाइन (BFD) सैलरी

बैचलर ऑफ़ फैशन डिज़ाइन (BFD) का यदि आप कोर्स पूरा कर लेते है तो आपके लिए बहुत सारे नौकरी के ऑप्शन है। और अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है। आपको इस क्षेत्र में जितना अधिक अनुभव होता है आपको उतनी सैलरी भी मिलती है। आज हमारे देश इसे भी फैशन डिजाइनर है जो करोडो के हिसाब से पैसे कमा रहे है। और उनके सभी बॉलीवुड के एक्टर कपड़ो के दीवाने है उनका नाम मनीष मालोह्त्र है। आज उनका नाम भारत का बच्चा बच्चा जनता है। और आप भी अपना नाम बना सकते है। और अच्छा पैसा कमा सकते है।

इस में आपको आपके स्केल हिसाब से पैसे मिलता है। यदि आप एक फैशन डिज़ाइनर है तो आपको मासिक सैलरी/वेतन 50 हजार स लेकर 2 लाख तक होती है।

निष्कर्ष

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बतया की Fashion Designer Course in Hindi, Fashion Designer Course Qualification, Fashion Designer Course Fees, Fashion Designer Course college, 12वी के बाद फैशन डिज़ाइनर कैसे बने, Fashion Designer Course salary, Fashion Designer Course syllabus के बारे में बताया है यदि आपको इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई जानकारी आपको लेनी है तो हम आपको जरूर बतायंगे की

में आशा करता हु की आपको यह हमारा आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपके कोई विव्हर है तो हमें आप कमेंट बॉक्स म बता सकते है हम जरूर रिप्लाई देंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *