GNM Kya Hota Hai | 12वी के बाद इसमें करियर कैसे बनाये?

Amrendra
8 Min Read

आज हम आपको बताने वाले है की आप GNM Kya Hota Hai यह एक प्रकार का मेडिकल कोर्स होता है। जिसे हम 12वी के पश्चात् कर सकते है। इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है। और 6 महीने की इंटरनशिप करनी होती है। इसे करने के पश्चात् आप आप के पास कई सरे करियर बनने के ऑप्शन खुल जाते है। यह कोर्स आज के समय सबसे ज्यादा मांग है।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की GNM Kya Hota Hai, 12वी के बाद इसमें करियर कैसे बना सकते है, GNM Kitne saal ka hota hai, GNM course Syllabus, GNM करने के फायदे, GNM Nursing salary, GNM Nursing Duration आदि से सम्बंधित जानकारी मिलेगी।

जो छात्र मेडिकल लाइन में अपना करियर बनान चाहते है तो उनके लिए यह एक बेहतर करियर ऑप्शन हो सकता है। उनके लिए GNM Kya Hota Hai के बारे जानना बहुत जरूरी है। इस कोर्स को करने के बाद आपको अच्छी खासी सैलरी भी मिलती है। आप GNM के बाद और भी कई कोर्स कर सकते है जैस – B.Sc Nursing Course, BDS Course

GNM Kya Hota Hai

GNM (General Nursing and Midwifery)एक प्रकार का मेडिकल का डिप्लोमा कोर्स है। जिसे हम “नर्सिंग” कहते है जो 3.5 वर्ष का होता है। जिसमे आपको 6 महीने की इंटरनशिप भी करनी होती है इस कोर्स को लड़का या लड़की कोई भी कर सकता है। इस कोर्स को करने के लिए आप 12वी पास होना जरूरी है। जिसमे आपके मिनिमम 40% आंका आना जरूरी है।

यह कोर्स करने के बाद आपके लिए ढेर सारे करियर के ऑप्शन खुल जाते है इस करने के बाद आप किसी परिवेट या फिर सरकारी जॉब कर सकते है इस के आलावा इसमें दूसरे कोर्स के अपेक्षा कम फीस में यह कोर्स कर सकते है।

GNM ka Full Form

GNM का फुल फॉर्म General Nursing and Midwifery होता है और इसे हिंदी में सामान्य पोषण एंव दाई कहते है।

GNM कोर्स करने के लिए योग्यता

किसी भी कोर्स को करने के लिए उसकी एक योग्यता होती है। उस योग्यता को पूरा करने के पश्चात ही आप उस में एड्मिसन ले सकते है आज हम जानेगे की GNM कोर्स करने के लिए योग्यता क्या लगेगी। इसे करने के लिए निम्न लिखित योग्यता है।

  • सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी की परीक्षा उतरीं करना अनिवार्य है।
  • आपकी 12वी साइंस स्ट्रीम से हो जिसमे आपके पास भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान होना जरूरी है।
  • इसे करने के लिए आपकी उम्र 17 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए

GNM Course Syllabus in Hindi

जब हम कोई कोर्स करते है। तो हमें ये पता होना GNM Course Syllabus in Hindi क्या है आज हम आपको इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले है।

प्रथम वर्ष द्वतीय वर्ष तृतीय वर्ष
एनाटॉमी एंड फ़िज़ियोलॉजीमेंटल हेल्थ एंड साइकियाट्रिक सोसायटीमिडवाइफरी और सिंगिंगलोक कॉलेज
साइकोलॉजीइंस्टिट्यूट हेल्थस्कूलसामुदायिक स्वास्थ्य सेवा
बायोसाइंसेज़को-क्रिकिसेलर सक्रियताऑफिस शिक्षा
माइक्रोबायोलॉजीमेडिकल-मार्जिकलस्कूलको-क्रिकिसेलर सक्रियता
समाजशास्त्र, संगठन, अंग्रेजीइंट्रो एल्बम टू आर्क एंड स्टेटिस्टिक्स
ऑफिस फाउंडेशन, प्रथम वर्षबड़े ट्रेंड्स और एडजस्टमेंट्स
उत्पाद कार्यालय, कंप्यूटर शिक्षानर्सिंग एडमिनिस्ट्रेशन और वार्ड रजिस्ट्रार
एनवायर्नमेंटल क्लीननेस,स्वास्थ्य शिक्षा और संचार संस्थानयूनिवर्सल एरियाज़ इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवेफ़री

GNM Nursing Salary Per Month

जब हम कोई कोर्स या डिप्लोमा करते है तो उसके पीछे का मोटिवेशन पैसे ही रहता है। और यह निर्भरकरता है की आप कहा नौकरी कर रहे है यदि सरकारी में है तो आपकी सैलरी जायदा होगी वही आप प्राइवेट में कर रहे होंगे तो आपकी सैलरी कम रहे गई एक GNM Nursing Salary Per Month औसत सैलरी सरकारी नौकरी में 25 हजार से लेकर 90 हजार तक रहत्ती है जैसे जैसे आप पुराने होते जाओगे आपली सैलरी भी बढ़ती जाएगी वही प्राइवेट में 10 हजार से लेकर 50 हजार तक रहती है। और आपके एक्सपीरियंस के साथ सैलरी भी बढ़ती रहती है।

GNM Nursing Fees

GNM Nursing Fees यह आप पर निर्भर करती है की आप किस कॉलेज से कर रहे यदि आप सरकारी कॉलेज से कर रहे हे तो आपकी फीस कम पड़ेगी वही यदि आप प्राइवेट कॉलेज से कर रहे है तो आपको फीस जयादा भरनी पद सकती है। यदि आप प्राइवेट कॉलेज से कर रहे है तो आपको 2 लाख से 5 लाख देनी पद सकती है। वही यदि आप सरकारी कॉलेज से करोगे तो आपको 40 हजार से लेकर 1 लाख के बीच देनी होगी। जिसके लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होगा। तभी आपको सरकारी कॉलेज मिलेगा।

GNM करने के लिए भारत के बेस्ट कॉलेज

  • NIMS University, Jaipur (Rajasthan)
  • Sharda University, Greater Noida (Uttar Pradesh)
  • Aligarh Muslim University (Aligarh)
  • Postgraduate Institute of Medical Education and Research – [IPGMER], Kolkata
  • Noida International University (Gautam Buddha Nagar)
  • St. John’s Medical College
  • Tata Main Hospital School Of Learning
  • Government Medical College, Ernakulam
  • Rayat Bahra University (Mohali)
  • Rabindranath Tagore University (Bhopal)
  • Maharaja Institute of Medical Sciences (Vijayanagaram)
  • Indira Gandhi Institute of Medical Sciences (Patna)

GNM कोर्स कितने साल का होता है? | GNM Course Duration

GNM Kya Hota Hai ये हमने जाना अब हम जानेगे की GNM कितने साल का होता है और उस से जुडी सभी प्रकार की जानकारी आपको इस पोस्ट मिलेगी

जीएनएम नर्स का क्या काम होता है?

जीएनएम नर्स का काम सरकारी अस्पतालों में मरीजों की देखभाल करना होता है

जीएनएम से कौन सी नौकरी मिलती है?

GNM कोर्स करने के बाद आपके पास करियर बनने के ढेर सरे ऑप्शन रहते है जैसे असिस्टेंट नर्स, कंसलटेंट फॉरेंसिक नर्स, होम केयर, हॉस्पिटल्स, लीगल नर्स, कम्युनिटी हेल्थ नर्स,

क्या जीएनएम नर्स डॉक्टर बन सकती है?

जी हाँ जीएनएम करने के बाद आप डॉक्टर बन सकते है।

जीएनएम में कितने विषय होते हैं

जीएनएम में आपके पास 16 से 17 सब्जेक्ट होते हैं

जीएनएम के लिए कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

आपकी 12वी साइंस स्ट्रीम से हो जिसमे आपके पास भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान होना जरूरी है।

जीएनएम और नर्सिंग में क्या फर्क है?

जीएनएम 3.5 साल का कोर्स होता है वही नर्सिंग बीएससी 4 साल का होता है।

Gnm के बाद सरकारी नौकरी कैसे प्राप्त करें?

एग्जाम देकर जब सरकारी भर्ती या प्राइवेट भर्ती निकलता आवेदन करे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *