Graduation Kya Hota Hai – 12वी के बाद कैसे करे सम्पूर्ण जानकारी

Amrendra
12 Min Read

Graduation Kya Hota Hai- ग्रेजुएशन 12वी के बाद किये जाने वाला एक शिक्षा डिग्री होती है जो स्टूडेंट अपनी 12वी पास करने के बाद स्टूडेंट उच्चतर शिक्षा की प्राप्ति करता है। ग्रेजुएशन डिग्री करने के लिए आपको किसी विश्वविधयालय या कॉलेज में एड्मिसन लेना होता है। यह Under greduation digree/ ग्रेजुएशन डिग्री आमतौर पर 3-4 साल का होता है। यह आप पर निर्भर करता है की आप किस फील्ड में ग्रजुएसन कर रहे है।

किसी भी डिग्री को करने से पहले हमें उसके बारे जानकारी होना बहुत जरूरी है। आज हम इस आर्टिकल में जानेगे की Graduation Kya Hota Hai, 12वी के बाद हम ग्रेजुएशन कैसे कर सकते है।, Graduation करने के लिए योग्यता, Graduation कितने साल का कोर्स होता है, Graduation का क्या सिलेबस होता है, Graduation करना क्यों जरूरी है, Graduation करने में खर्चा कितना आता है।

यह डिग्री आपके करियर बनाने में आपकी मद्दद करती है और जब तक आप Graduation नहीं करोगे तब तक आप पोस्ट ग्रेजुएशन नहीं कर पावोगे। Graduation करने के बाद आप सरकारी विभाग में Graduation लेवल की नोकरियो के लिए आवेदन कर सकते है। आज के समय में सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रो में आमतौर पर Graduation माँगा जाता है। Graduation Kya Hota Hai इसके बारे में जानकारी होना हमारे लिए बहुत जरूरी है।

डिग्री Under greduation
योग्यता 12वी किसी भी स्ट्रीम से
Graduation अवधि 3-4 वर्ष का
डिग्री लेवल स्नातक
एड्मिसन प्रोसेस मेरिट, डायरेक्ट, एंट्रेंस एग्जाम
Graduation फीस सरकारी कॉलेज में 5 हजार से 10 हजार प्रतिवर्ष और प्राइवेट कॉलेज में
20 हजार से 2 लाख प्रतिवर्ष तक रहती है।
करियर ऑप्शन बैंकिंग, मार्केटिंग, व्यवसाय, शिक्षा, चिकित्सा, सिविल सेवा,
सैलरी औसतन 10 हजार से लेकर 2 लाख तक आपके अनुभव के हिसाब से
Graduation Kya Hota Hai

Graduation Kya Hota Hai

ग्रेजुएशन का हिंदी में अर्थ होता है “स्नातक” ग्रेजुएशन एक 12वी के बाद किये जाने वाली शिक्षा डिग्री होती है। जिसे स्टूडेंट अपनी उच्चतर शिक्षा को प्राप्त करने के लिए करते है इस डिग्री को पूरा करने में 3-4 वर्ष का समय लगता है जिसे आप किसी मान्यता प्राप्त विश्वविश्यालय/कॉलेज से कर सकते है। बीकॉम, बीएससी, बीए, बीटेक आदि ग्रेजुएशन के उदाहरण है। ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद, आपके पास एक डिग्री होती है, जो आपको आगे की पढाई और व्यवसायिक या नौकरी के लिए आपकी तैयारी को मजबूत बनती है

आज के समय के समय में बढ़ते स्टूडेंट के बीच नौकरी को लेकर कॉम्पिटिशन के चलते सभी स्टूडेंट कुछ अलग करना चाहते है ताकि वह अपना आसानी से करियर बना सके ग्रेजुएशन 12 के बाद सबसे काम कॉम्पिटिशन डिग्री कोर्स होता है। ग्रेजुएशन में जो सबसे जायदा कोर्स है जिसे आपको पाना करियर बनाने में जायदा अशनि होती है

ग्रेजुएशन के अंडर आने वाले कोर्सेज के नाम

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास 12वी के स्टूडेंट के सामने बहुत सारे आज के समय में ग्रेजुएशन के कोर्स है Graduation Kya Hota Hai जिन्हे हम जानेंगे निचे दी गयी टेबल में।

क.स.कोर्स नाम शार्ट फॉर्म
1Bachelor of Science B.Sc
2Bachelor of ArtsBA
3Bachelor of CommerceB.Com
4Bachelor of Design BDes
5Bachelor of TechnologyB.tech
6Bachelor of Physical EducationBPED
7Bachelor of Computer ApplicationBCA
9BA with Bachelor of lowBA LLB
10Bachelor of ArchitectureB.Arch
11Bachelor of Computer ScienceBCS
12Bachelor of Fine ArtsBFA
13Bachelor of EngineeringBEng
14Bachelor of Dental SurgeryBHM
15Bachelor of Hotel Management BDS
17Bachelor of Medical And Bachelor of SurgeryBM AND BS

ग्रेजुएशन के लिए योग्यता (Graduation Eligibility)

ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स करने के लिए आपकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+12 होना अनिवार्य है। और आपकी उम्र 17 वर्ष पूरी हो चुकी हो तभी आप ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स के लिए एलिजिबल होंगे इसेसे सम्बंधित योग्यता के बारे में जानेगे पूरी जानकारी।

  • ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स करने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी किसी भी स्ट्रीम से होना चाहिए।
  • ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स करने के लिए आपके 12वी में 50 प्रतिसत अंक होना जरूरी है।
  • इस कोर्स के लिए आपकी उम्र 17 वर्ष पूर्ण हो चुकी हो तभी आप एड्मिसन ले पाएंगे।
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए नहीं तो उसके लिए अलग से डाक्यूमेंट्स लगेंगे।

ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स एड्मिसन प्रोसेस

Graduation Kya Hota Hai यह हमने ऊपर जाना अब हम जानेगे की ग्रेजुएशन करने के लिए क्या एड्मिसन प्रोसेस है। ग्रेजुएशन में एड्मिसन लेने के लिए तीन तरीके है जिसे आप एड्मिसन ले सकते है। एंट्रेंस एग्जाम, मेरिट के आधार पर, डायरेक्ट एड्मिसन प्रत्येक वर्ष स्टेट वाइस एंट्रेंस एग्जाम सरकारी कॉलेज /यूनिवर्सिटी में आयोजित किये जाते है जिसे आप क्लियर करके एड्मिसन ले सकते है।

  1. एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर – ग्रेजुएशन करने के लिए यदि आप सरकारी कॉलेज लेना चाहते है तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना होगा जो स्टेट की कॉलेज/यूनिवर्सिटीज के द्वारा आयोजित कराये जाते है। जिहे पास करने के बाद आप एड्मिसन ले सकते है। सरकारी कॉलेज में प्राइवेट कॉलेज की अपेक्षा फीस काम होती है।
  2. मेरिट के आधार पर – कुछ यूनिवर्सिटी में आपके 12वी के मार्क्स के आधार पर एड्मिसन दिया जाता है इसमें जितने स्टूडेंट आवेदन करते है उनके उनके आधार पर एक लिस्ट टायर की जाती है और जिसके बाद एक मेरिट जारी की जाती है जिसका चयन होता है वह एड्मिसन ले सकता है।
  3. डाइरेक्ट एड्मिसन – इंडिया में कुछ कॉलेज है जंहा पर आपको सीधे एड्मिसन मिल जाता है। डयरेक्ट एड्मिसन लेने के लिए आपको 12वी की मार्कशीट और आपका आधार कार्ड से आपका एड्मिसन हो जाता है।

ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स कितने साल का होता है? (Graduation Digree Course Duration)

ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स करे के लिए आपको आमतौर पर 3 से 4 वर्ष का समय लगता है। यह आपके कॉलेज और विषय पर निर्भर करता है आप कान्हा से और कोण विषय लेकर आप ग्रेजुवासन कर रहे है। कोर्स को आप 12वी के बाद कर सकते है। 12 पास करने के बाद आप किसी कॉलेज से ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स के लिए एड्मिसन ले सकते है।

  • Bachelor of Science (B.Sc), Bachelor of Arts (BA), Bachelor of Commerce(B.com), यह कोर्स आमतौर पर 3 साल का होता है
  • बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी(B.Tech) यह इंजीनियरिंग कोर्स होता है इसका समयावधि 4 साल की होती है।
  • डीएनपी कोर्स के लिए आपको 4 वर्ष से भी जायदा का समय देना पड़ सकता है।

ग्रेजुएशन करना क्यों जरूरी है

12वी के बाद ग्रेजुएशन करना हमारे शैक्षणिक करियर के लिए और ग्रेजुएशन लेवल की सरकारी और पाइवेट नोकरियो को पाने में आपकी मदद करता है और आप आगे की पढाई जारी रखने में सहायता करता है जैसे पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए और भी कई अन्य कोर्स जो ग्रेजुएशन के बाद ही किये जाते है। ग्रेजुएशन करने के अनेको फायदे है ,हमने आपको नीचे स्टेपस में बताया है ग्रेजुएशन करने के फायदे।

  • ग्रेजुएशन डिग्री आपको किसी भी शैक्षेणिक विभाग में नौकरी देने का अवसर प्रदान करता है।
  • ग्रेजुएशन कोर्स आपके सरकारी नौकरी में मद्दद करता है।
  • ग्रेजुएशन आपके आगे की पढाई जैसे पोस्ट ग्रेजुएशन जैसे कोर्स करने में हेल्प करता है।
  • मास्टर डिग्री लेने के लिए आपके पास न्यूनतम शैक्षणिक डिग्री लेने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन का होना जरूरी है।
  • यदि आप टीचर बनने में रूचि रखते है तो आपके के पास ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है।

ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स फीस

ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स की फीस यह आपके कॉलेज/यूनिवर्सिटी पर निर्भर करती है की आप कहा से कर रहे है। सरकारी कॉलेज/विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन की औसतन फीस 5000 हजार से 10000 तक हो सकती है। वही यदि आप प्राइवेट संसथान से करते है तो आपको 20 हजार से 2 लाख प्रतिवर्ष तक रहती है।

Govt Jobs After Graduation

ग्रेजुएशन करने के बाद आपके लिए ढेर सरे सरकारी जॉब है। आपके ग्रेजुएशन कोर्स के आधार पर कई सरकारी जॉब उपलब्ध होते है यह निर्भर करता है आपके रूचि किस क्षेत्र में है हम आपको कुछ Govt Jobs After Greduation आपके लिए लाये है जानते है।

  • सिविल सर्विस
  • बैंकिंग सेक्टर
  • रेलवे जॉब्स
  • टीचिंग के क्षेत्र में
  • डिफेंस सर्विसेज
  • पुलिस सर्विसेज
  • सेंट्रल एंड स्टेट गवर्नमेंट जॉब्स
  • हेल्थ केयर जॉब्स
  • इंजीनियरिंग सर्विसेज
  • पब्लिक फाइनेंस

ग्रेजुएट कौन सी कक्षा को कहते हैं?

12वी पास करने के पश्चात आगे की शिक्षा पाने के लिए किये जाने वाले डिग्री ग्रेजुएशन कहते है

12वीं के बाद ग्रेजुएशन कैसे करें?

12वी के बाद आप ग्रेजुएशन तीन तरीके से कर सकते है. एंट्रेंस एग्जाम पास करके, मेरिट के आधार पर, डायरेक्ट

ग्रेजुएशन का कोर्स कितने साल का होता है?

ग्रेजुएशन कोर्स को पूरा करने में 3-4 वर्ष का समय लगता है।

ग्रेजुएशन का हिंदी में क्या मतलब होता है?

ग्रेजुएशन का हिंदी में अर्थ होता है “स्नातक/ स्नातक स्तर की पढाई

ग्रेजुएशन को हिंदी में क्या कहते है?

ग्रेजुएशन का हिंदी में अर्थ होता है “स्नातक”

निष्कर्ष

हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताया की Graduation Kya Hota Hai, 12वी के बाद हम ग्रेजुएशन कैसे कर सकते है।, Graduation करने के लिए योग्यता, Graduation कितने साल का कोर्स होता है यदि आपको इस से सम्बंधित कोई समस्या है तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है Graduation Kya Hota Hai, इस से जुड़े प्रश्नो का उत्तर देने की जरूर कोसिस करूँगा में आशा करता हु की आपको यह हमारी पोस्ट पसंद आयी होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *