Pilot Kaise Bane? | Pilot Kaise Bane After 12th

Amrendra
8 Min Read

आज हम आपको बताने वाले है की Pilot Kaise Bane? बहुत सारे बच्चों का सपना होता है की वह अच्छी नौकरी करें और साथ ही उन्हें अच्छी सैलरी भी मिले जिस से वह अपने आने वाले फ्यूचर को सुरक्षित कर सके और अपने परिवार का ख्याल रख सके नौकरी मे Pilot की जॉब बेस्ट मानी जाती है. तो आज हम आपको बातेंगे की आपको Pilot kaise bane after 12th और जैसे की सैलरी कितनी मिलती है?, पायलट का कोर्स कितने साल का होता है?, पायलट की 1 महीने के सैलरी कितनी होती है?, पायलट बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी पडती है?, पायलट बनने मे कुल कितना खर्चा आता है?.

आज का युवा छात्र बहुत जल्दी अपने गोल्स को लेकर डिसीजन ले लेते है. कंही तक यह सही भी रहता है. वह जल्द अपने लक्ष्य की तरफ अग्रसित होने लगते है, सभी बच्चों के अलग अलग सपने होते है. किसी को IAS बनना है तो किसी को इंजिनियर तो किसी को doctor और कुछ को पायलट बनना है. जैसे जिस बच्चों ने अपना मन बना लिया है की उन्हें अब पायलट बनना है. Pilot kaise bane after 12th यह आज हम बताएँगे

पायलट एक ऐशा प्रोफेशन है जँहा आपको घूमने को बहुत मिलता सबसे बेस्ट Jobs मे से एक है pilot की job अब आपके मन मे एक सवाल जरूर उठ रहा होगा की आखिर कर Pilot ke liye Qualification kya Hona chahiye? और पायलट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होगा?.

Pilot Kaise Bane?

दोस्तों आज हम सबसे पहले बात करेंगे की Pilot Kaise Bane जिस तरह से कार का एक ड्राइवर होता है उसी तरह से हवाई जहाज का भी एक चालक होता है. जिसे हम अंग्रेजी मे Pilot कहते है. सभी हवाई जहाज के चालक को Pilot कहा जाता है. तथा हेलीकाप्टर, एयरोप्लेन के चालकों को हिंदी मे विमान चालक कहते है.

आज से कुछ साल पहले यदि आप हम से ये सवाल करते की Pilot Kaise Bane तो मेरा जवाब होता की रहने दो कोई और प्रोफेशनल खोजो इस मे काम अवसर है. लेकिन बदलते ज़माने के साथ परिस्थिति बदल रही है. और आज के समय मे सभी Business Man और मिडिल क्लास आदमी भी ऐरोप्लेन से ज्यादा चलना पसंद करते है लिए.

आज के समय मे प्राइवेट सेक्टर जब से इस फील्ड मे आया है तब से इस जायदा अवसर नौकरी पाने के हो गए है. अजबके समय मे बहुत सी कंपनी है जैसे- Air India, Air go, space Jet, Go Air, Air Asia मौजूद है

विमान चालक की पढ़ाई और ट्रेनिंग पूरी करने के बाद आप इन कंपनियों में पायलट बनकर एयरप्लेन उड़ा सकते हैं. जब आप एक बार पायलट के तौर पर लेट होते तो आपको अच्छी नौकरी रहना खाना-पीना भी मिलता है

Aeroplane pilot ke liye qualification

आज के समय में आपको किसी भी नौकरी को पाने के लिए 10वीं पास करना बहुत जरूरी है अच्छे अंक के साथ, पायलट बनने के लिए दसवीं के बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करना अनिवार्य होगा 12वीं कक्षा साइंस फैकल्टी में फिजिकल केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में पास करना भी अनिवार्य है. क्लास 12वीं में आपके न्यूनतम अंक 50% होना अनिवार्य है. पायलट बनने के लिए आपकी अंग्रेजी भाषा भी अच्छी होनी चाहिए इसमें अहम रोल हो जाता है अंग्रेजी भाषा का

Doctor Kaise Bane

CBI Officer Kaise Bane

Pilot Banne ke liye Yogyata and height

पायलट बनने के लिए सबसे पहले आपको भारत देश का नागरिक होना अनिवार्य है आवेदक को कम से कम 12वी एक ही परीक्षा उत्तीर्ण करना जरूरी है और आपको विज्ञान स्त्रीम होना भी अनिवार्य है. पायलट बनने के लिए आपकी कम से कम हाइट 5 फिट होना अनिवार्य है आंखों में किसी तरह की बीमारी ना हो आंखों की रोशनी अच्छी होनी चाहिए. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ में किसी प्रकार का गंभीर बीमारी ना हो.

पायलट कैसे बने महत्वपूर्ण पॉइंट

  • पायलट बनने के लिए आपको सर्वप्रथम 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास करनी होगी।
  • कक्षा 12 में आपको पीसीएम से इंटर करना होगा जिसमें फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ तीनों हो।
  • 12वीं करने के पश्चात आपको पायलट लाइसेंस लेने के लिए डीजीसीए कॉलेज में एडमिशन लेना होगा।
  • डीजीसीए का पेपर पास करने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा जिसके बाद आपको डीजीसीए में दाखिला मिलेगा।
  • डीजीसीए में आप अच्छे से पढ़ाई करने के बाद आपको पायलट लाइसेंस मिलेगा. इसके बाद आपको एसपीएल की ट्रेनिंग पूरी करनी होगी और सर्टिफिकेट मिलेगा एसपीएल की पूरी ट्रेनिंग करने के बाद प्राइवेट पायलट लाइसेंस पीपीएल के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • बीपीएल और एपीएल का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बाद कमर्शियल पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा।
  • कमर्शियल पायलट लाइसेंस बनवाने के लिए आपको पहले एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है एग्जाम क्लियर करने के बाद ट्रेनिंग होती है एग्जाम रूटीन करने के बाद कमर्शियल पायलट लाइसेंस सर्टिफिकेट मिलता है।
  • सीपीएल सर्टिफिकेट मिलने के बाद आप एक कंप्लीट पायलट बन जाते हैं और आप कोई भी प्लेन उड़ाने का लाइसेंस आपको मिल जाता है।

पायलट की सैलरी कितनी होती है?

जब भी आप किसी नौकरी की तैयारी करते हैं चाहे वह सरकारी हो या प्राइवेट सबसे ज्यादा मैटर यह करता है वास्तव में कि उस जॉब की सैलरी कितनी है तो दोस्त पायलट के लिए आपको भरपूर सैलरी मिलती है एक पायलट की सैलरी बहुत अच्छी होती है आपको इतना पैसा मिलेगा कि आप अपनी जरूरत के लगभग सभी चीजें खरीद सकते हैं एक पायलट की औसतन सैलरी 1000000 से लेकर के ₹100000000 तक की हो सकती है यह निर्भर करता है कि वह कितना पुराना और कितना अनुभवी पायलट है।

पायलट का कोर्स कितने साल का होता है?

जब आप पायलट का कोर्स करने जाते हैं तो कमर्शियल पायलट ट्रेंनिंग कोर्स की अवधि 10 साल से 2 साल यानी 18 से लेकर 24 महीने तक की होती है या अलग-अलग स्कूल पर भी डिपेंड करता है कि किस स्कूल से आप पायलट का कोर्स कर रहे हैं।

निष्कर्ष

आप को यह हमारी पोस्ट कैसी लगी यदि आपको Pilot kaise Bane? का आर्टिकल पसंद आया हो तो पोस्ट को अपने उन दोस्तों के पास जरूर शेयर करें जिनको नहीं पता की Pilot kaise bane?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *