Polytechnic Kya Hai | 12th के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करे, पूरी जानकारी

Amrendra
8 Min Read

दोस्तों आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है, की Polytechnic Kya Hai, पॉलिटेक्निक की पढाई की में क्या होता है?, पॉलिटेक्निक पढाई कितने साल की होती है, 12th के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करे, Politechnic me Kya Hota Hai, कॉलेज फीस क्या होती है, पॉलिटेक्निक के लिए योग्यता इस सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम मिलिगी।

आज के समय में सभी छात्रों का सपना होता है की वह जैसे अपना 10+12 ख़त्म करे उन्हें जल्द से जल्द सरकारी या प्राइवेट नौकरी मिल जाये इस वजह से आये दिन इंटरनेट पर नए नए कोर्स के बारे में खोजते रहते है। आज आप Polytechnic Kya Hai ये खोज कर हमरे ब्लॉग पर आये है। वास्तव में Polytechnic एक आयेशा कोर्स है जिसे करने के पश्चात आप आसानी से जॉब पा सकते है। आज के समय में प्रिवेट हो या सरकारी सभी जगह पॉलिटेक्निक एंट्री लेवल इंजीनियर की मांग है।

Polytechnic Kya Hai

पॉलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स है। हम इसे इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी कह सकते है। पॉलिटेक्निक कोर्स आमतौर पर तीन साल का कोर्स होता है। इसमें कुछ कोर्स चार या पांच साल के भी होते है। इसमें आपको इंजीनियरिंग से सम्बंधित ज्ञान प्रदान किया जाता है. आज के समय में पॉलिटेक्निक सबसे जायदा कए जाने वाला कोर्स है। जो छात्रों के बीच और ज्यादा प्रसिद्ध होता है जा रहा है। 12वी के बाद आप पॉलिटेक्निक का कोर्स कर सकते है। पॉलिटेक्निक में भी कई सरे विभाग है जैसे – सिविल इंजीनियर, कंप्यूटर साइंस इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर आदि और भी कई सरे विभाग है।

यह उन छात्रों के लिए बनाया गया है जो इंजीनियरिग के क्षेत्र मे अपना कर्रिएर बना चाहते है। पोलिटेक्निक के अंतर्गत कई सारे कोर्स आते है यदि हम इसे आसान भाषा में कहे तो जूनियर इंजीनियर में डिप्लोमा भी कह सकते है. जब आप पॉलिटेक्निक का कोर्स कर लेते है तो आपके लिए सरकारी विभाग में नौकरी पाना आसान हो जाता है।

पोलिटेक्निक कोर्स के लिए योग्यता (Qualification for politechnic Course)

पोलिटेक्निक एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे करने के लिए आपकी क्वालिफिकेशन लगती है जिसके आपको निम्न बताओ का ध्यान रखना पड़ता है।

  • Polytechnic Course करने के लिए आपको मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से 10वी की परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
  • Polytechnic करने के लिए आपको 12th की परीक्षा किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से करनी होती है।
  • पोलिटेक्निक करने के लिए आपकी 10+12th मे मिनिमम 35% अंक लाना जरूरी है।
  • जब आप इंटरमीडिएट में तो आपके पास साइंस स्ट्रीम से मैथ, कैमिस्ट्री, फिजिक्स होना अनिवार्य है।

जितनी ऊपर क्वालिफिकेशन बताइआ गयी है। यदि आपके पास है तो आप पोलिटेक्निक कोर्स कर सकते है।

पोलिटेक्निक कोर्स फीस (Politechnic Course Fees Details)

यदि आप पोलिटेक्निक कोर्स करना चाहते है। तो आप के मन मे सवाल होगा की आखिर कर Politechnic Course Fees Details क्या है अगर आप हम से पूछेंगे तो हम कहंगे की ये आप पार निर्भर करता है की आप किस college से कर रहे है। क्योंकी सरकारी कॉलेज मे प्राइवेट कॉलेज की अपक्षा fees कम होती है।

सरकारी कॉलेज पोलिटेक्निक यदि आप सरकारी कॉलेज से कर रहे है। तो आपको न्यूनतम फीस 20,000 देना पड़ेगा और अधिकतम 50,000 हजार रुपये फीस चुकानी पडती है इस वजह से ज्यादा तर छात्र सरकारी कॉलेज से ही पोलिटेक्निक करना पसंद करते है। इस से पैसे की बचत ho जाती है।

Private Colleges fees:

सरकारी कॉलेज की अपेक्षा प्राइवेट कॉलेज मे fees ज्यादा पडती है। प्राइवेट कॉलेज की फीस 50,000 रूपए लेकर 1लाख प्रति वर्ष के आस पास है। प्राइवेट कॉलेज का मंहगा होना के कई कारण है जिसमे आपको कई सारी सुविधाएं प्रतान करते है। Free पुस्तक, लैब शुल्क, पुस्तकालय शुल्क, जैसी सुविधाएं देते है।

Politechnic Course Kaise kare

आज के समय मे हजारों बच्चे Polytechnic Kya Hai के बारे मे जानना कहते है और करना चाहते है तो इसके लिए आपको इस क्षेत्र मे एक्टिव रहना पड़ेगा क्योंकी पोलिटेक्निक के फॉर्म जनवरी फरवरी के आसपास आते है इसे करने के लिए आपको एक एंट्रेंस exam देना होता है जिसे पास करके आप सीधे कोर्स मे एडमिशन ले सकते है।

पोलिटेक्निक का फॉर्म भरने के लिए आपको मार्च लास्ट मार्च तक ही ऑनलाइन आवेदम कर सकते है। इसके बाद आप फॉर्म भर के जमा कर दें और आप अपना फार्म सही से सबमिट कर दे

अब आपने अपना फॉर्म फिल कर लिया है और इसके बाद आपको अब एंट्रेंस एग्जाम की डेट और आपका एग्जाम सेंटर आपके मेल के द्वारा बताया जाएगा या आप हमारी वेबसाइट पर जाकर पॉलिटेक्निक के लिए सर्च कर सकते हैं उसमें आप देख सकते हैं कि कैसे पॉलिटेक्निक का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है और क्या पेपर में पूछा जाता है

एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद जब आप उसमें पास हो जाते हैं तो उसकी एक कट ऑफ जारी की जाती है जिसका टॉप के आधार पर आपका चयन किया जाता है कि आप पॉलिटेक्निक के लिए कौन सा कॉलेज मिला है या आप इसके लिए एलिजिबल है या नहीं

यदि आपके पॉलिटेक्निक के एंट्रेंस एग्जाम में नंबर अच्छे आते हैं तो आपको सरकारी कॉलेज अलॉट किया जाता है अगर वहीं यदि आपके नंबर थोड़े से कम आते हैं तो आपको प्राइवेट कॉलेज दिया जाता है इसका सबसे एडवांटेज दिया है कि सरकारी कॉलेज में फीस प्राइवेट कॉलेज की अपेक्षा में बहुत कम होती है और प्राइवेट कॉलेज में आपको पॉलिटेक्निक के लिए फीस काफी हाई देखने को मिलती है।

Politechnic Top Colleges in India

  • विवेकानंद एजुकेशन सोसायटी’एस पॉलिटेक्निक मुंबई
  • गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक मिराज
  • गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज अंबिकापुर
  • आंध्र पॉलिटेक्निक
  • गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक मुंबई
  • एस. एच जोंढले पॉलिटेक्निक थाने
  • छोटू राम पॉलिटेक्निक कॉलेज इन रोहतक
  • अधिपरसक पॉलिटेक्निक कॉलेज
  • कलिंगा पॉलिटेक्निक भुवनेश्वर
  • बागपत पॉलिटेक्निक

पॉलिटेक्निक कितने साल का होता है

यदि आप शॉर्ट टर्म में एक अच्छा कोर्स करके आप अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए पॉलिटेक्निक के बेस्ट इंजीनियरिंग कोर्स साबित हो सकता है इसे आप 10वीं और 12वीं के बाद आसानी से कर सकते हैं जिसके लिए आपको एक मात्र एग्जाम देना पड़ता है या कोर्स 3 दिन साल के लिए यह डिप्लोमा कोर्स कर आपके अच्छे करियर में आपके फायदेमंद साबित हो सकता है।

BDS Course Details in Hindi | BDS कितने साल का होता है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *