Sub Inspector Kaise Bane | 12वी के बाद SI की तैयारी कैसे करे?

Amrendra
11 Min Read

Sub Inspector Kaise Bane: अधिकांश युवा स्टूडेंट आज के समय में पुलिस की लाइन जाना चाहता है. उस में सब की अलग-अलग पसंद की पोस्ट होती है. उन में से एक है Sub Inspector की पोस्ट है हम जिसे गांव में चौकी इंचार्ज भी कहते है। आज के समय में बहुत सरे स्टूडेंट तैयारी करते है पर सब इंस्पेक्टर बन वही पता है जिस के पास सही guidence होता है आज हम इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे की Sub Inspector Kaise Bane, 12वी के बाद SI की तैयारी कैसे करे?, SI बनने के लिए कितनी पढाई चाहिए ?, SI Banne ke Liye Kon Subject lena Chahiye, Sub Inspector Salary

हमारे देश आज के समय हजारो स्टूडेंट लाखो स्टूडेंट कॉम्पिटिओं क्लासेस की कोचिंग कर रहे और खुद से भी मेहनत कर रहे है। Sub Inspector की पोस्ट के लिए लाखो स्टूडेंट तैयारी कर रहे है। सब का सपना है की वह भी दरोगा बने और अपने परिवार का नाम रोसन करे। आप किसी भी पोस्ट के लिए तभी सेलेक्ट होंगे जब आप जी तोड़ म्हणत करेंगे। सरकरी नौकरी के लिए बहुत मेहनत है इस के लिए सही गाइड चाहिए और आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है की Sub Inspector के लिए तैयारी कैसे करे इस से सम्बन्थिद सभी प्रकार की जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में दी है।

Sub Inspector Kaise Bane ( सब इंस्पेक्टर क्या है )

जो स्टूडेंट्स को पुलिस में जाने के का मन बना रहे है तो उनके लिए सब-इंस्पेक्टर की रैंक बेस्ट चॉइस बन सकती है. Sub Inspector एक चौकी का इंचार्ज होता है. वंहा तैनात कॉन्स्टेबल और हेड कांस्टेबल को दिशा निर्देश देना है और Sub Inspector काम चौकी में आये शिकायतो की जाँच करना है। Sub Inspector (SI) को हिंदी में उप निरक्षक या सहायक निरक्षक भी कहा जाता है।

Sub Inspector की तैयारी कैसे करे ?

आज के समय में लाखो बच्चे एक पोस्ट के लिए तैयारी कर रहे है। और वह कई बार कोसिस कर चुके है उन्हें किसी न किसी कारन वष निराशा का सामना करना पड़ता है। और जो फ्रेस स्टूडेंट है और अभी Sub Inspector या पुलिस की तैयारी करने जा रहे है तो उन के लिए बेस्ट पोस्ट हो साबित हो सकती है आप जब भी किसी कॉम्पीशन या एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो निचे बताये गए बातो को ध्यान से पढ़े ताकि आप एक बार में ही Sub Inspector का पापर निकल सके या जो पहले से मेहनत कर रहे है वह सफल हो सके

महत्वपूर्ण पॉइंट :-

  • आपके द्वारा जिस एग्जाम की तेरी की जा रही है जैस -Sub Inspector तो उसके सिलेबस की पूरी जानकारी आपको होनी चाहिए की किस सब्जेक्ट में कितने प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • आप जिस भी एग्जाम की तेरी कर रहे हो (Sub Inspector) उसका एग्जाम पैटर्न क्या होगा।
  • आप ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट देने का प्रयास करे।
  • सबसे महत्व पूर्ण बात आपकी कंसिस्टेंसी सबसे जायदा आपके सिलेक्शन पर प्रभाव डालती है
  • आप फिज़िकली बिलकुल फिट रहे।

Sub Inspector योग्यता क्या होनी चाहिए ?

Sub Inspector बनने के लिए आपको किसी भी मानयता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक की परीक्षा पास किया होना अनिवार्य है. यदि आप किस मान्यता प्राप्त विश्व विधालय से नहीं है तो आप Sub Inspector की परीक्षा में नहीं बैठ सकते है। पुरुष उम्मीद वॉर की लम्बाई 168CM होनी अनिवार्य है तथा महिला कैंडिडेट की लम्बाई 152 cm होना अनिवार्य है। पुरुष अभ्यर्थी का सीना 81 cm होन्स अनिवार्य है।

IAS किसे बने ?

Sub Inspector के लिए आयु होनी चाहिए?

Sub Inspector के पोस्ट के लिए आपकी सही आयु होना बहुत आवश्यक है इस लिए स्टूडेंट्स की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए। और कुछ आयु छूट आरक्षण पर है SC/ST के पांच वर्ष की छूट और OBC के लिए 3 वर्ष की छूट मिलती है।

महत्वपूर्ण पॉइंट

  • SC/ST Candidate Age Limit – Sub Inspector के लिए अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति के लिए आपको 5 वर्ष तक की छूट मिल जाती है।
  • OBC Candidate Age Limit – Sub Inspector के लिए पिछड़ा वर्ग के लिए 3 वर्ष तक की छूट मिलती है।

Sub Inspector Syllabus

आप किसी भी एग्जाम की जब तयारी करते है तो आपको उस पोस्ट या एग्जाम सम्बंधित Syllabus की जानकारी होना जरूरी है. आप तभी अच्छी तैयारी कर सकते है।

Subjects Question Marks Exam Duration
General Hindi 40 100 2 hours
GK/GS 40 100
Numerical and Mental Ability 40 100
Aptitude/Reasoning 40 100
Total 160400

12वी के बाद क्या करे ?

Sub Inspector ki Salary kitni hoti hai

जब आप किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी करते है आपके दिमाग में हमेशा एक प्रश्न जरूर उठता है. की उस पोस्ट के लिए आपकी सैलरी कितनी है। आज हम जानेगे की Sub Inspector ki Salary kitni hoti hai बेसिक वेतन 27,900 से लेकर 104,000 तक होती है. सभी राज्यों में यह वेतन अलग-अलग हो सकती है।

Sub Inspector Selection Process in hindi

हमने आपको ऊपर बताया की Sub inspector kaise bane सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको कई परीक्षा से होकर गुजराना पड़ता है। जिसके निम्नलिखित चरण होते है। तब जाकर सब इंस्पेक्टर का सेलक्शन होता है।

  • जब वेकन्सी निकले तो आपको ऑनलइन या ऑफलाइन आवेदन करें जैसे माँगा गया हो।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाने के पश्चात् आपको लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मिलेगा या हाल टिकट।
  • जिसके बाद आप सब इंस्पेक्टर का पेपर देंगे जो लिखित परीक्षा मे ऑब्जेक्टिव होता है।
  • स्टूडेंट को अप्लाई किये गए लिखत परीक्षा को पास करना अनिवार्य है।
  • उसके बाद sup Inspector की एक कट ऑफ जाती है उस कट ऑफ़ को के पार जाना होता है।
  • जिसके बाद आपका शैक्षणिक प्रमाण पत्रऔर अन्य जरूरी दस्तावेज की जाँच होती है।
  • उसके बाद आपके शारीरिक दक्षता की माप होती है जिसमे स्टूडेंट की हाईट, सीना, वजन, और दौड़ होती है।
  • जब आप इन सभी पड़ाव से गुजर जाते है तो आपको मेडिकल से होकर गुजरना पड़ता है।
  • मेडिकल टेस्ट मे आपके शरीर की जाँच होती है।
  • यदि आपको कोई गंभीर बीमारी है या किसी प्रकार से आप अपाहिज हो तो आपका सेलक्शन रुक सकता है।
  • इन सभी चरणों को पार करके आप सब इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए तैयार है।
  • इतना सब हो जाने के बाद आप को ट्रेनिंग पार भेज दिया जाएगा।
  • ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद आप सब इंस्पेक्टर की पोस्ट पार नियुक्ति हो जायेंगे।

सब इंस्पेक्टर कितने स्टार होते है?

जब कोई पुलिस लाइन का अधिकारी आप के सामने आता है तो आप उसे उसके स्टार के जरिये पहचान सकते है। नाही तो लेकिन जिन लोगो को नहीं पता की किस पोस्ट के लिए कियने स्टार होते है। तो चलए जानते है की किस पोस्ट केलिए कितने स्टार मिलते है। आपको बता दे की सब इंस्पेक्टर जिसे शर्ट कट मे SI कहते है इसके कंधे पार दो स्टार लगे होते है यह सब इंस्पेक्टर Two Star होता है।

SI बनने के लिए कितनी दौड़ चाहिए?

SI बनने के लिए उम्मीदवार को अपने फिटनेस और दौड़ पर भी ध्यान देना चाहिए। सब इंस्पेक्टर बनने के लिए पुरुष कैंडिडेट को 28 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ को पूरा करना होता है। वही महिला कैंडिडेट को 16 मिनट में 2.4 किमी दौड़ को पूरा करना होता है। यह आपके फिटनेस में भी एहम रोल निभाता है।

सब इंस्पेक्टर क्या काम करता है?

सब इंस्पेक्टर का काम आपके क्षेत्र मे स्थित पुलिस चौकी तथा वंहा तैनात स्टॉफ और हेड कांस्टेबल को दिशा निर्देश देना है और वंहा पुलिस स्टेशन मे दर्ज की गयी शिकायत जैसे FIR, NCR और सम्बंधित शिकायतों की जाँच करना और उन्हें चेतावनी देना या गिरफ्तार करना होता है।

सब इंस्पेक्टर और दरोगा में क्या अंतर है?

जब हम यह दोनों सब्द सुनते है सब इंस्पेक्टर और दरोगा तो हमारे मन में ये सवाल जरूर उठता है इनकी क्या पोस्ट होती है और इनमे कौन ज्यादा बड़ा होता है सब इंस्पेक्टर (SI) को दरोगा या उपनिरिक्षक कहा जाता है। सब सिंपेक्टर यह एक अंग्रेजी भाषा का शब्द है जिसे हिंदी में दरोगा या उपनिरिक्षक कहते है। सबइंस्पेक्टर की वर्दी पर नीले और लाल रंग की स्ट्रीप लगी होती है

निष्कर्ष

आज हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया की आप Sub Inspector Kaise Bane, 12वी के बाद SI की तैयारी कैसे करे?, SI बनने के लिए कितनी पढाई चाहिए ?, SI Banne ke Liye Kon Subject lena Chahiye, Sub Inspector Salary इस जुडी आपके सभी सवालों के जवान देने की कोसिस की है यदि कोई पॉइंट मिस होंगाया हो तो आप कमैंट्स बॉक्स मे कमैंट्स करके बता सकते है ताकि उस पॉइंट को सलूशन दे सके इस पोस्ट से सम्बंधित कोई समस्या हो तो कमैंट्स करें Sub Inspector Kaise Bane

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *